सीधी
नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत मिनी स्मार्ट सिटी को वास्तविकता में चरितार्थ करने हेतु नपाकर्मी पैदल बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर सभी दुकानों के सामने चूना डलवाकर उनकी सीमा का निर्धारण कई बार कर चुके हैं उसके बाबजूद कई दुकानदार अपनी राजनैतिक पहुॅच व पकड़ के चलते शहर को सुन्दर और अतिक्रमण मुक्त करने में बाधा साबित हो रहे हैं। इन परिस्थतियों में जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिका परिषद मुजीबुर्रहमान खान के मिनी स्मार्ट सिटी का सपना वास्तविकता में पूरा होता नहीं दिख रहा है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा उक्त मुहिम आमजनों से मिल रही लगातार शिकायतों के निराकरण हेतु चलाई गई थी, जिसके माध्यम से नगरवासियों को बाधा रहित सरल व सुगम यातायात व्यवस्था मुहैया हो सके।
125 के विरूद्ध चालानी कार्रवाई तो 51 दुकानदारों का थमाया नोटिस
नपा द्वारा स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने के दृष्टिकोंण से चिहिंत दुकानदारों से मिलकर सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करने की पहल प्रारंभ की गयी है। जिसके तहत नपा एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से पैदल भ्रमण कर 791 दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने एवं नगर को साफ स्वच्छ बनाये रखने की समझाइश दी गई, वहीं नियमों को ताक में रखकर सार्वजनिक मार्ग को अवरूद्ध करने वाले 125 व्यापारियों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना बतौर 19,900 रूपए शासन के खाते में जमा किये गये हैं। फुटपाथ एवं बरामदे पर किये हुए अतिक्रम के विरूद्ध 51 दुकानदारों को नोटिस थमाया गया है।
उक्त विषय में जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि अतिक्रमणकारियों से कई बार अनुनय विनय किया गया किन्तु वो पूरी तरह से बेअसर रहा है अब आखरी विकल्प के रूप मे शहर को साफ स्वच्छ करने हेतु प्रशासन का बुलडोजर चलेगा और अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया जायेगा।
अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध मुहिम हुई तेज
सीएमओ नपा सीधी सुश्री कमला कोल ने बातचीत के दौरान बताया कि शहर के ह्दय स्थल पर सोनांचल बस स्टैंड संचालित है, जिसमें कई अव्यवस्थायें सामने आ रही हैं। यहॉ एक ओर तो दुकानदारों द्वारा सार्वजनिक स्थल पर अतिक्रमण किया गया है वहीं बस स्टैंड के अंदर निर्धारित समय के पहले और बाद में भी कई बसें घंटो खड़ी रहती हैं। जिससे बाद में आने वाली बसों के यात्रियों को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ता है।
संजय टाइगर रिजर्व में हुआ बाघिन का शिकार जल्द ही पूरी खबर विस्तार से ।
इनका कहना है..
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश मे जन समस्यायों के निराकरण हेतु पहल प्रांरभ की गयी है। शहर को साफ स्वच्छ एवं सुविधा युक्त बनाने हेतु संयुक्त तत्वाधान में प्रयास जारी है। कोई भी मुहिम जन समुदाय के समर्थन के बिना सदैव अधुरी रहती है अगर सभी का आंशिक सहयोग भी प्राप्त हो जाये तो सीधी शहर की इस समस्या का निदान हो सकता है।
*सुश्री कमला कोल*
*सीएमओ*
*नगर पालिका परिषद,सीधी