नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए शुरू हुए आज निर्वाचन में भाजपा की अनुजा पटेल ने जीत दर्ज की है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की अनुजा पटेल निर्वाचित हुई हैं।
बताया गया कि कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री सिंह को 5 मत और भाजपा प्रत्याशी अनुजा पटेल को 5 मत प्राप्त हुए हैं। बता दें कि उमरिया जिले में जिला पंचायत के 10 वार्ड हैं। जहां एकाधिकेन से फैसला होने का अनुमान लगाया जा रहा था। लेकिन दोनों अध्यक्ष पद उम्मीदवार को एक समान (5-5) मत मिलें, जिसके बाद टॉस पर्ची के माध्यम से हुए फैसले से भाजपा समर्थित अनुजा पटेल ने जीत दर्ज की। खास यह है, कि उमरिया जिला पंचायत अध्यक्ष पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित था, लेकिन चुनावी किस्मत आजमाने वाले उम्मीदवारों में से कोई सामान्य महिला प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचित नहीं होने से आरक्षित वर्ग की महिला को अवसर मिला, जिसमें भाजपा समर्थित अनुजा पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुईं।
अन्नू हुए उपाध्यक्ष पद में निर्वाचित :
वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए ओमनारायण सिंह अन्नू ने बाजी मारी। वार्ड एक से जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचित हुए हैं, ओमनारायण सिंह और विपक्ष में केशव वर्मा ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष के लिए नाम निर्देशन किया था। जहां ओमनारायण सिंह अन्नू उपाध्यक्ष पद में के लिए जीत दर्ज की।