नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जनपद पंचायत करकेली के ग्राम पंचायत अखडार के नरवार रोड में एक अनियंत्रित ट्रेक्टर के मकान में घुस जाने से बड़ा हादसा होते टल गया। गनीमत रही मकान के उस हिस्से में कोई नही था, नही तो बड़ी घटना हो सकती थी। हालांकि इस दुर्घटना में मकान के साथ-साथ ट्रेक्टर को खासा नुकसान पँहुचा है। नीले रंग बगैर नम्बर का क्षतिग्रस्त फार्माट्रेक ट्रैक्टर अखडार निवासी शमी सिंह पिता कृष्णपाल सिंह का बताया जा रहा है। जहां 12 बजे देर रात बेकाबू ट्रेक्टर ने पहले बिजली के खम्बे में जोरदार टक्कर मारी जिससे पोल टूट गया, इसके बाद भी ट्रेक्टर काबू में नही आया और सीधे जाकर दददू कोल के मकान में घुस गया, जिससे मकान की दीवार एवं छप्पर को खासा नुकसान हुआ है। साथ ही ट्रेक्टर के अगले हिस्से के भी परखच्चे उड़ गये। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग जाग गये, लेकिन तब तक ट्रेक्टर ड्राइवर सहित ट्रेक्टर में मौजूद लोग भाग खड़े हुए। वहीं ट्रेक्टर मालिक शमी सिंह का कहना है, कि ट्रेक्टर घर मे खड़ा था रात में एक्सीडेंट होने का फोन आने पर देखा तो ट्रेक्टर नही था। ट्रैक्टर मालिक का आरोप है, कि पता करने पर जानकारी हुई कि संजय कोल, धर्मेंद्र कोल, अजय कोल व अजय कोल का मौसिया उक्त चारों लोग ट्रेक्टर चोरी करके भाग रहे थे, और उसी हड़बड़ी में हादसा हुआ है।