विकास शुक्ला की रिपोर्ट
उमरिया। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून के विरोध में किसान दिल्ली बॉर्डर पर बीते 2 माह से धरने पर बैठे हैं, वहीं किसानों के समर्थन में विपक्ष भी लगातार सरकार का घेराव कर रहे हैं। आज उमरिया में जिलेभर के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया। किसानों के समर्थन में सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर लेकर कांग्रेसीयों का हुजूम दिखा जिसमें कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय सिंह स्वयं ट्रैक्टर चलाकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि केंद्र सरकार ने जो नया कृषि अध्यादेश लाया है वह किसान हित में नहीं है उसे वापस लिया जाए। केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेसियों ने जमकर नारे बाजे की और केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया।
इस मौके पर पूर्व विधायक अजय सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुभवन प्रताप सिंह, राम किशोर चतुर्वेदी, ओपी द्विवेदी, इशरत खान, सुभाष नारायण सिंह, देव बहादुर, लाल बहादुर सिंह, मानपुर विधानसभा अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, महामंत्री आयुष सिंह, आकाशदीप शुक्ला, ताजेन्द्र सिंह, प्रदेश सचिव सोमचन्द वर्मा, कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संतोष सिंह, वरुण नामदेव, पी एन राव, प्रवक्ता अशोक गोंटिया सहित कांग्रेस पदाधिकारी एव सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सैकड़ों की तादाद में पहुंचे ट्रैक्टर
किसानो के सांथ हो रहे इस अन्याय के विरोध मे कांग्रेसियों ने आज सामुदायिक भवन से ट्रेक्टर रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचें। जहां धरना-प्रदर्शन के उपरांत जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंप कर कृषि बिलों को वापस लेने की मांग की गई। जिले के कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता ट्रैक्टर में सवार होकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे जहां सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों का काफिला निकला तो स्वयं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ट्रैक्टर चलाते हुए अगुवाई कर रहे थे।
कृषि कानून वापस ले सरकार – अजय सिंह
बार्डर पर बैठे किसानों के समर्थन में जिले के दिग्गज कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकाली गई। राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को एसडीएम के माध्यम से सौंपकर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाये गए किसान विरोधी 3 कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पूर्व विधायक ने किया। मीडियाकर्मियों को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि आज आंदोलन करके रैली निकालकर के प्रदर्शन करके देश के किसानों के समर्थन में कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग किया है कि तीनों काले कानून को तत्काल वापस लिया जाए यह कानून किसान के विरोधी हैं। श्री सिंह ने कहा कि यह कानून किसानहित में नहीं है, देशहित में नहीं है इनको तत्काल वापस लेना चाहिए। उमरिया जिले का किसान उमरिया जिले का कांग्रेसजन अपनी छोटी-छोटी मांगों को भूल गया क्योंकि इतनी बड़ी आपदा केंद्र सरकार ने किसानों के ऊपर लाई है कि वह अपनी जमीन से वंचित हो जाएंगे अपनी फसल से वंचित हो जाएंगे यही नहीं कालाबाजारी होगी और जिस तरह से यह कानून बने हैं उसको कोई रोक नहीं पाएगा, जिसके विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम का जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर मांग की है कि महोदय इसमें तत्काल हस्तक्षेप करें और इस काले कानून को तत्काल वापिस कराए।