सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई)
ब्यूरो सीधी
चुरहट: दिनांक 9 दिसंबर को सायं 5:00 बजे व्यापारी संघ चुरहट द्वारा नेहरू तिराहे पर भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष सीडीएस अमर शहीद जनरल श्री विपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दु:खद निधन पर शोक सभा एवं श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया। व्यापारी संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कुछ पल का मौन रखकर दिवंगत सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस विषय पर व्यापारी संघ अध्यक्ष एडवोकेट उमेश गुप्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की मैं अपनी ओर से एवं संघ की ओर से भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी एवं अन्य दिवंगत भारत के जांबाज सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। जनरल बिपिन रावत जी ने हमारे देश की रक्षा व्यवस्था में मूलभूत परिवर्तन लाने में अभूतपूर्व योगदान दिया है, उनके इस योगदान के लिए एवं राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धताओं व समर्पण के लिए देश उन्हें हमेशा याद रखेगा। रक्षा के क्षेत्र में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसे हिंदुस्तान कभी नहीं भूल पाएगा। हिंदुस्तान के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी ने रक्षा के क्षेत्र में अपना संपूर्ण जीवन न्योछावर कर दिया है और राष्ट्र के लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना को उजागर किया है।
श्रद्धांजलि एवं शोक सभा में मुख्य रुप से व्यापारी संघ अध्यक्ष उमेश गुप्ता एडवोकेट, कार्यकारी अध्यक्ष बसंत लाल गुप्ता, उपाध्यक्ष जगजीवन लाल गुप्ता, अखिलेश सोनी, रमाकांत गुप्ता, प्रवीण गुप्ता बल्लू, राजेश पटेल, संघ के सचिव सुखनंदन सोनी, शिवशंकर जयसवाल, संजू पाण्डेय, शेर बहादुर सेन, नीलमणि गिरी, मयंक सिंह परिहार, देवकी प्रसाद गुप्ता, विनोद गुप्ता, गोरे गुप्ता, जितेंद्र सिंह, जीतू, चित्रकूट गुप्ता एवं सैकड़ों व्यापारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल रहे।