चुरहट :
चुरहट के व्यापारी संघ के द्वारा दिन मंगलवार दिनांक 31 अगस्त 2021 को दोपहर के समय चुरहट तहसील पहुंचकर चुरहट एसडीएम अभिषेक सिंह के नाम एसडीएम की अनुपस्थिति में चुरहट तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
व्यापारी संघ चुरहट के सभी व्यापारी चुरहट के प्रसिद्ध झदवा मंदिर में एकत्रित होकर बूढ़ी माता का आशीर्वाद प्राप्त कर मंदिर से लेकर चुरहट तहसील तक रैली निकालते हुए पहुंचे, एवं चुरहट एसडीएम अभिषेक सिंह के नाम 5 सूत्रीय ज्ञापन सौपना चाहा, परंतु! चुरहट एसडीएम अभिषेक सिंह की अनुपस्थिति में चुरहट तहसीलदार मणिराज सिंह बागरी को ज्ञापन सौंपा गया।
जहां पर चुरहट तहसील दार मणिराज सिंह बागरी के द्वारा समस्त व्यापारियों को आश्वासन दिया गया कि जो भी हमारे स्तर पर कार्यवाही करते हुए आपकी परेशानियों को दूर किया जा सकेगा उन्हें हम शीघ्र दूर करने का प्रयत्न करेंगे। चुरहट तहसील दार के आश्वासन के बाद समस्त व्यापारी आश्वस्त हुए और चुरहट के गायत्री मंदिर पहुंचकर रैली का समापन किया गया।
व्यापारियों की पांच प्रमुख मांगें -:
चुरहट बाजार की क्षतिग्रस्त सड़कों से वाहनों के निकलते ही काफी मात्रा में धूल उड़ने लगती है जिस से निजात दिलाने के लिए प्रतिदिन जल का छिड़काव करने की मांग की गई।
हाथ ठेला तथा फुटपाथ व्यापारियों के लिए स्थान चिन्हित किया जाए।
सब्जी मंडी का स्थान चिन्हित कर दिया गया परंतु वहां पर टीन सेट के ना होने से तेज धूप तथा बारिश में व्यापारियों को परेशानी होती है और पेयजल व्यवस्था नहीं है। टीन सेट लगवाने और पेयजल की व्यवस्था करवाने की मांग की गई।
जिनके नल कनेक्शन काट दिए गए हैं उन्हें अभी भी बिल आ रहा है, इस विषय की जांच करवा कर जब से नल कनेक्शन काटा गया तब से लेकर अब तक का नल का बिल माफ किया जाए।
बिजली से जुड़ी समस्याएं जो भी है उनसे निदान दिलाया जाए एवं बिजली का बिल अधिक से अधिक आ रहा है उसकी भी जांच कराई जाए और सीमित बिल दिया जाए।
चुरहट बाजार में जहां नालियां चोक हो चुकी हैं उन्हें साफ कराया जाए और जहां नालियां नहीं है वहां नालियां बनवाई जाए ताकि बारिश का पानी सही तरीके से निस्तारित हो सके और व्यापारियों की दुकानों में पानी ना घुसे।