टोको रोको क्रन्तिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी के पुत्र ऋषि तिवारी जो कि बड़ा मलाहरा में मजिस्ट्रेट थे उनकी सड़क हादसे में मौत हो गई। यह सड़क हादसा बीते शाम घटित होना बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मजिस्ट्रेट ऋषि तिवारी एवं आशीष मथोरिया बड़ा मलहरा न्यायालय में पदस्थ थे। न्यायालय से वापस छतरपुर लौट रहे थे तभी ट्रक को क्रॉसिंग करते समय तेज रोशनी के चलते के कारण समझ नहीं आने से स्विफ्ट कार ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। जिसमें बड़ा मलहरा में पदस्थ मजिस्ट्रेट ऋषि तिवारी की घटनास्थल पर की दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि दूसरे मजिस्ट्रेट आशीष मथौरिया सहित कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में छतरपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत खराब होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा एडिशनल एसपी सहित कई न्यायाधीश अस्पताल पहुंच गए।
आपको बता दें कि सड़क हादसे में मृतक मजिस्ट्रेट ऋषि तिवारी सीधी जिले के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे। किसान नेता रोको टोको अभियान के संयोजक उमेश तिवारी के छोटे पुत्र थे घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।