नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। एक युवक ने गुड्स ट्रेन के सामने आत्महत्या कर लिया। घटना उमरिया जिले के अमहा रेल्वे क्रासिंग समीप घटित हुई है। बीते दिन गुरुवार तक़रीबन शाम 7:00 बजे, जहां डाउन लाइन पर आ रही गुड्स को देखकर युवक ने रेल ट्रैक पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। उक्त हादसा रेल पोल क्रमांक 970/24-22 के बीच की बताई जा रही है। हादसे की जानकारी पर पुलिस ने अपराध क्र. 119 /21 के तहत मर्ग कायम किया है। मृतक युवक की पहचान नहीं हो पा रही है, लिहाजा पुलिस द्वारा युवक के शिनाख्ती की कोशिशें की जा रही है। वहीं उसके आत्मघाती कदम उठाने को लेकर भी पुलिस जांच में जुटी है। विभागीय सूत्रों की माने तो हादसे को लेकर पुष्टि गुड्स पायलट ने भी स्पष्ट किया है, की युवक द्वारा गुड्स आते देख सामने से छलांग मारा, जिससे उसकी मौत हो गई।