(नेशनल फ्रंटियर) उमरिया। जिले के घुनघुटी वन परिक्षेत्र अंतर्गत आज एक नर भालू को रेलगाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे रेल्वे पटरी के किनारे ही भालू ने दम तोड़ दिया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हादसा घुनघुटी वन परिक्षेत्र के अमिलिहा बीट(आर-235) वन के पास से गुजरने वाली रेल लाइन ट्रैक पोल (922/36) के नजदीक घटी है, जहां 8 वर्षीय नर भालू रेल लाइन क्रास कर रहा था, इसी दौरान रेल गाड़ी के जोरदार ठोकर लगने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना के जानकारी के बाद वन अमला मौके पर पहुंचकर अन्य कार्यवाही कर रहा है।