आनंद अकेला की रिपोर्ट
नई दिल्ली। सीधी सांसद रीती पाठक ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा से भेंट कर ललितपुर- सिंगरौली रेल परियोजना को तीव्रता प्रदान करने तथा पर्याप्त बजट उपलब्ध कराने, सिंगरौली-भोपाल व सिंगरौली– निजामुद्दीन एक्सप्रेस सहित सिंगरौली-जबलपुर जो कोरोना काल में बंद कर दी गई थी तीनों ट्रेनों को पुनः संचालित कराने को कहा। सांसद ने अध्यक्ष से कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग के दोहरीकरण के संबंध मे भी चर्चा की। अध्यक्ष शर्मा ने सीधी सांसद को बताया की आपके आग्रह पर ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना के लिए 730 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया जा रहा है एवं संबंधित अधिकारियों को बुलाकर तीनों ट्रेनों को पुनः शीघ्र संचालित कराने हेतु निर्देशित किया।
सांसद ने सिंगरौली – जबलपुर के लिए नई शायनकालीन इंटरसिटी व भोपाल से वाराणसी वाया सिंगरौली नई ट्रेन संचालित कराने की मांग रखी जिसपर शर्मा ने संबंधित अधिकारियों से तकनीकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त पाठक ने सिंगरौली–निजामुद्दीन एक्सप्रेस का ठहराव सरई रेलवे स्टेशन पर करने को कहा।