विप्र सेवा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला द्वारा आयोजित शशांक शुक्ला जी और प्रशांत तिवारी जी के पुण्य स्मृति में 10 हजार वृक्षों का वृक्षारोपण का संकल्प लिया गया है ।
जो कई जिलो मे़ रोपित किए जाने की योजना है, जिसकी शुरुआत विश्वविद्यालय के विधि विभाग से की गई।
कार्यक्रम मे़ विश्व विद्यालय के कुलपति महोदय कार्यक्रम के अध्यक्ष और कलेक्टर महोदय मुख्य अतिथि रहे । सबसे पहले मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई ।
कार्यक्रम के आरंभ मे़ माननीय कलेक्टर महोदय ने बताया की वृक्षारोपण अत्यंत सराहनीय कार्य है इसको अंकुर योजना के माध्यम से भी जगह जगह वृक्षारोपण करवा रहे हैं , रोपण के साथ-साथ उसकी सुरक्षा भी जरूरी है बीच-बीच में उसका देखभाल भी जरूरी है पेड लगाना आसान है लेकिन उसको जीवित रखना कठिन कार्य है। हम एक पेड लगाऐ लेकिन उसकी रक्षा भी करे,।
इसके बाद माननीय माननीय कुलपति महोदय ने कहा के वृक्षों को पालना बच्चे को पालने जैसा है, उसकी देखभाल बच्चे की तरह की जानी चाहिए ,उसके लालन-पालन में कोई कमी नहीं होना चाहिए। बीच-बीच में पानी खाद ,उसकी सुरक्षा के लिए टी गार्ड आदि की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए ,तभी वह जीवित रहता है ।
विप्र सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने संस्था के बारे में बताया विप्र सेवा संघ 2016 से सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में काम कर रहा है ।
20 राज्यो मे संस्था के सदस्य है शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार मुख्य उदेश्य है ,सामजिक सरोकार में अग्रणी भूमिका निभाई है ,वृक्षों से ही हमे़ आक्सीजन मिलती है, कोरोना महामारी मे आक्सीजन की कमी से पूरा देश जूझ रहा था । हर व्यक्ति क़ो हर साल बरसात के सीजन मे 5 वृक्ष लगाना चाहिए।
सभी अधिकारियो / पदाधिकारीयो क़ा आभार और धन्यवाद संस्था की राष्ट्रीय जन सम्पर्क अधिकारी डॉक्टर आरती तिवारी जी ने किया ।
कार्यक्रम के व्यवस्थापक के रूप में राष्ट्रीय सह सचिव पुष्पा शर्मा जी , नीरज दुबे जी ,रामविलास पांडे जी भोले मिश्रा शमिल रहे वृक्षारोपण में आम, पीपल ,बरगद, अमरूद, कटहल, नीम ,कदम, अशोक, गुलमोहर के पौधे रोपित किए गए रक्षा के लिए टी गार्ड भी लगाए गए रोपण कार्यक्रम में विभाग के प्रभारी प्राचार्य डॉ राजीव दुबे ,डॉ. सुनील तिवारी ,डॉ. आलोक मिश्रा सलिल पाण्डे , डॉक्टर सुशील मिश्रा ,श्रद्धा सिंह , डॉक्टर खगेशनाथ गर्ग ,कमलेश मिश्रा रेखा शुक्ला एड. सूर्य प्रसाद मिश्रा रूपेश मिश्रा देवेंद्र कुमार पांडे , ऋतु सिंह ,शालिनी रुचि चतुर्वेदी, शिवम सिंह ,अनिल तिवारी आदि शामिल रहे कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सिद्धार्थ श्रीवास्तव जी ने किया ।