नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरिया-शहपुरा मार्ग पर गैस लोड एक ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जिसमें चालक की मौत हो गई। बताया गया कि शहपुरा रोड मे उमरिया से लगभग 20 किलोमीटर दूर घोघरी वनोपज जांच नाका के पास गैस टंकी से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, इससे दबकर ट्रक चालक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर अग्रिम कारवाई की जा रही है। चालक के परिजन ने बताया कि शहपुरा मे रात्रि विश्राम के बाद मृतक प्रदीप (चालक) ट्रक लेकर चला, तक़रीबन 20 – 25 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद गैस टंकी से भरा ट्रक MP07GB9604 घोघरी वनोपज जांच नाका के पास अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें वाहन चालक प्रदीप श्रीफल की मौत हो गई। पुलिस द्वारा मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।