नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिला मुख्यालय से महज सात किलोमीटर की दूरी पर बरबसपुर डेंगहरा नदी पुल के समीप एक विद्युत कर्मचारी सड़क हादसे में घायल हो गया। बताया गया कि बरबसपुर ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ विद्युत लाइन मैन भगवान दास साहू उम्र 58 वर्ष बरबसपुर से रात्रि तक़रीबन 9:00 बजे उमरिया जिला मुख्यालय की ओर आ रहे थे, तभी स्टेट हाईवे मार्ग में ड़ेंगहरा नदी पुल के समीप धान लोड खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गए। इससे विद्युत कमर्चारी के शरीर मे गम्भीर चोंटे बताई जा रही हैं, वहीं घायल को डायल 100 के माध्यम से जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि सिर सहित शरीर मे गम्भीर चोंटे हैं, वहीं स्थिति को देखते हुए जबलपुर के लिए रेफर किया जा सकता है। फ़िलहाल घायल विद्युत कर्मचारी का उपचार किया जा रहा है।