पड़रा ग्राम पंचायत में सामान्य सीट होने के बाद भी पिछड़ा वर्ग की ताकत देखने को मिल रही है ।
हालांकि यहां भी वोट कटवा हैं लेकिन ऐसे वोट कटवा हर वर्ग में हैं हरिजन में भी सामान्य वर्ग में भी तो क्या होगा गणित ट्यूबलाइट जल जाएगी या ऐनक से साफ दिखेगा ,या ग्लास में दम है या हैंड पंप पानी देगा कहना मुश्किल ।
संजू साहू की ट्यूबलाइट ने सबकी बत्ती जला दी है अब कौन जीतेगा कौन नही कहना मुश्किल है क्या होगा यह तो समय बताएगा ।
पिछले कार्यकाल में पानी के लिए भी आया ,शौचालय के लिए भी , वाहवाही हुई। लेकिन ढाक के तीन पात कहावत सत्य हुई प्रतीत होता है।
नव वर्ष के संदेश के लिए संपर्क करें 7974031529