सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई)
सीधी
अमिलिया थाना अंतर्गत सिहावल चौकी के पास ग्राम पंचायत बमुरी के पत्ता गोदाम के सामने दो मोटरसाइकिलों की खतरनाक रूप से आमने सामने भिड़ंत में एक मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दूसरा अज्ञात मोटरसाइकिल सवार घटनास्थल से फरार हो गया।
दोनों मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की थी। मृत व्यक्ति के बारे में जानकारी के अनुसार मृतक राहुल साकेत, पिता बाबूलाल साकेत, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम पंचायत बघोर, जिला सीधी का था। जो कि मजदूरी का कार्य करके देर रात ग्राम पंचायत लिलवार से अपने गृह ग्राम बघोर की ओर जा रहा था, अचानक ग्राम पंचायत बमुरी के पत्ता गोदाम के सामने एक्सीडेंट हो गया।
एक्सीडेंट इतना जोरदार था कि घटनास्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरा मोटरसाइकिल सवार अंधेरे का फायदा उठाते हुए घटनास्थल पर ही अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी प्राप्त होने पर सिहावल चौकी प्रभारी स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मृत व्यक्ति की डेड बॉडी पीएम हेतु कस्टडी में ली, एवं विवेचना जारी कर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार की तलाश जारी कर दी है।
अमिलिया थाना प्रभारी अभिषेक सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु स्टाफ को निर्देशित किये। फिलहाल पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।