सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई)
.✒️
चुरहट। चुरहट के एसबीआई एटीएम के सामने दिन गुरुवार को एक सड़क हादसा हो गया। जहां ट्रक कतारबद्ध तरीके से सीधी से रीवा की ओर जा रहे थे। उसी समय सामने में वाहन आ जाने पर आगे चल रहे ट्रक चालक ने ब्रेक लगा कर ट्रक रोक दिया। उसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक की भिड़ंत आगे चल रहे ट्रक से हो गई, इस भिड़ंत में पीछे चल रहे ट्रक का सामने का कांच टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में गनीमत रही कि किसी भी व्यक्ति को शारीरिक रूप से कोई हानि नहीं हुई। ट्रक चालक ने ट्रक को बीच सड़क में ही बंद कर दिया और उतरकर अपने वाहन का मुआयना करने लगा, इसी बीच आगे चल रहे जिस ट्रक में टक्कर हुई थी वह ट्रक बिना रुके आगे निकल गया। और तब तक सीधी रीवा मार्ग में काफी लंबा जाम लग चुका था।
मौके पर पहुंचे चुरहट पुलिस बल द्वारा ट्रक को बीच सड़क से हटवाया गया तब कहीं जाकर जाम से निजात मिली। दोनों ट्रक देखने में एक ही कंपनी के लग रहे थे, शायद यही वजह रही कि कोई विवादास्पद स्थिति नहीं निर्मित हुई।