चुरहट। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा सीधी के पदाधिकारियों की घोषणा आज कर दी गई है।
भाजपा युवा मोर्चा सीधी की घोषणा होते ही सभी पदाधिकारियों को उनके समर्थकों द्वारा बधाई संदेश प्राप्त होने लगे।
विधानसभा क्षेत्र चुरहट जो कि राजनीति का गढ़ रहा है और यहीं से निकले नेताओं ने केंद्र तक की कमान संभाली है। एक बार फिर से चुरहट विधानसभा से दो युवा नेताओं को भाजपा युवा मोर्चा सीधी की कार्यकारिणी में पदाधिकारी बना कर राजनीति में जिले की कमान संभालने का मौका दिया है।
ज्ञातव्य हो कि सतीश कुमार सोनी जो कि चुरहट में लगातार अपने कार्यक्षेत्र में सक्रिय रहते हैं और जनता के बीच काफी चर्चित व लोकप्रिय हैं एवं उनके साथ
बड़खरा 734 निवासी राजकुमार साकेत को जिले की कार्यकारिणी में शामिल कर पदाधिकारी बनाया गया है। जिसमें से चुरहट विधानसभा से चुरहट निवासी सतीश कुमार सोनी को भाजपा युवा मोर्चा सीधी का जिला मंत्री व बड़खरा 734 निवासी राजकुमार साकेत को भाजपा युवा मोर्चा सीधी का सोशल मीडिया का जिम्मा सौंपा गया है। जिस पर दोनों नेताओं के समर्थकों ने आपस में मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया है और लोगों द्वारा लगातार बधाई देने का क्रम जारी है।