(नेशनल फ्रंटियर) उमरिया। मंगलवार को जनसुनवाई करने जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव मुख्यालय से दूर एक छोर भरेवा गांव जा पहुंचे, और लोगों की समस्याओं को सुना। कलेक्टर के इस पहल से ग्रामीणों में ख़ुशी दिखाई दी, जहाँ उन्हें लगभग 55 किलोमीटर दूर आना पड़ता है, आज स्वयं जिला कलेक्टर उनकी समस्या सुनने पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर ने जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भरेवा में स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं समस्याओ के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के नागरिक सहित नायब तहसीलदार दशरथ सिंह उपस्थित रहे। जनसुनवाई में बिजली एवं राजस्व से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई जिनका निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। आज जिला कलेक्टर नागरिकों के बीच जनसुनवाई कार्यक्रम को मुख्यालय से अंतिम छोर पर स्थित गांव में आयोजित करते हुए, लोगों की समस्याओं को जाना उसमें बहुत से मामले राजस्व से जुड़े रहे, तो वहीं पंचायत और बिजली विभाग की समस्याओं का अंबार लगा रहा, हालांकि इसे लेकर कलेक्टर उमरिया ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है, कि जल्द ही उनकी समस्या का निदान किया जाएगा, वहीं सम्बंधित अधिकारियों को भी जल्द से जल्द समस्या के समाधान को लेकर निर्देशित किया है। विदित हो कि कोरोनकाल में जनसुनवाई बन्द होने से नागरिकों की समस्याएं बढ़ गई थीं, जिसके बाद बीते 21 सितम्बर से शुरू हुए जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद आज चौथी जनसुनवाई हुई, जिसे कलेक्टर ने मुख्यालय के आरामदायक चेम्बर को छोड़कर नागरिकों की समस्याओं को जानने और उसके समाधान के लिए गांव-गांव जन सुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से भरेवा जा पहुंचे। ग़ौरतलब है कि इस तरह से कलेक्टर का गांव गाँव जाकर समस्या का निदान करने की एक कोशिश तब और बेहतर साबित होगी, जब इसमें जिम्मेदार अधीनस्थ ईमानदारी के साथ सहयोग करें, अन्यथा इस तरह के कार्यक्रम और जनता के साथ जो प्रशासनिक छवि बनाने की कोशिशें जिला कलेक्टर कर रहे हैं, उसे विफ़लता की भेंट चढ़ते देर नहीं लगेगी।