नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। उमरिया जिले के करकेली विकासखण्ड की शासकीय माडल उ०मा०वि० करकेली तथा मानपुर विकासखण्ड की शासकीय उत्कृष्ट उ०मा०वि० मानपुर को सीएम राईज विद्यालयो में योजना अनुरूप अधोसंरचना विकास के लिए प्रशासकीय एवं तकनीकी स्वीकृति जारी करनें तथा समस्त शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक क्रियाकलापो को प्रारंभ करनें की अनुमति प्रदान की गई है। राज्य शासन द्वारा सीएम राइज योजना अंतर्गत विद्यालयों को सर्व संसाधन संपन्न विद्यालय के रूप में विकसित किया जाना है, इसमें प्रदेश स्तर पर प्रथम चरण में 275 विद्यालय चयनित हुए हैं, जिसमें जिले से दो विद्यालयों को स्वीकृति प्रदान की गई है।