नेशनल फ्रंटियर/उमरिया। इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस की वजह से परेशान है। देश भर में एक ओर ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की सांसें टूटने की खबरें आ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर अब इन साँसों को टूटने से बचाने के लिए जिले में एक अनुपम मिशाल पेश की गई है।
आज भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जनपद सदस्य मनीष सिंह बघेल ने अपने जन्मदिन को एक खास अंदाज में मनाया। उन्होंने आज एक ऑक्सीजन से भरा सिलेण्डर जिला चिकित्सालय में अपने जन्मदिन में उपहार स्वरूप भेंट किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के मेहरा की उपस्थिति में मनीष सिंह बघेल द्वारा आक्सीजन से भरा एक सिलेण्डर सौंपा गया। इस पहल को लेकर जिला कलेक्टर ने एक अच्छी सोच बताया है। जिस तरह से जनप्रतिनिधी ने आगे आकर मदद की है, उससे लोगों में एक मिशाल कायम होगी। हालांकि इसे लेकर श्री बघेल ने कहा है कि मेरा मानना है कि जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम हैं उनके परिवार में यदि कोई खास दिन हो और वे उसे सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो यह तरीका शांति और खुशियां देने वाला है। श्री बघेल ने अपील करते हुए कहा कि बड़े व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों और आर्थिक रूप से सक्षम लोगों से अपील है कि उनके घर में जिसका जन्मदिन वे मनाना चाहते हों तो वे जिला चिकित्सालय में एक ऑक्सीजन सिलेण्डर दान स्वरूप बतौर उपहार देकर मना सकते हैं। इससे हम कई परिवारों को टूटने से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा की कई अनमोल जिंदगी बच सके यही मानव सेवा है जो संगठन उन्हें सिखाता है। कोरोनकाल में यह एक अच्छी पहल की शुरुआत है, इससे समाज के लोग प्रेरित होंगे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने सराहना की है। जबकि सीएमएचओ डॉ मेहरा से जानकरी लेते हुए निर्देशित भी किया है कि यदि जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन सिलेण्डर की समस्या है तो उसकी आपूर्ति करें।