विकाश शुक्ला/ उमरिया। जिले भर में अनन्त चतुर्दशी गणेश विसर्जन के दिन जगह जगह हर्ष उल्लास दिखाई पड़ा। श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से 10 दिनों तक पूजा अर्चना की, जिसके पश्चात आज 19 सितम्बर को प्रशासन द्वारा जगह जगह बनाये गए विसर्जन कुंड में श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन प्रारम्भ किया। वहीं घरों और पंडालों में विराजमान श्री गणेश प्रतिमा को भक्तों ने नम आंखों से विदाई दी। इस अवसर पर भंडारे और कन्या भोज का आयोजन भी किया गया, जिसके बाद लोग गाजे-बाजे के साथ शाम 4 बजे से श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के लिए निकल पड़े और नगर प्रशासन द्वारा बनाये गाए अस्थाई कुंड में विसर्जन करना शुरू कर दिया था। नगर क्षेत्रों में नगर प्रशासन और पंचायत क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर विसर्जन कुंड की व्यवस्था की जानकारी मिली।
बनाया गया अस्थाई कुण्ड :
श्री गणेश प्रतिमा के विसर्जन को लेकर जिला मुख्यालय में खलेसर घाट व फिल्टर घाट पर अस्थाई कुंड नगर पालिका द्वारा बनाया गया, जबकि नगर परिषद नौरोजाबाद के द्वारा जोहिला नदी के किनारे प्रतिमा विसर्जन कुंड, बिरसिंहपुर पाली नगर परिषद के द्वारा गंजरा नाला के पास विसर्जन कुंड, नगर परिषद मानपुर में एवं नगर परिषद चंदिया द्वारा तहसील कार्यालय के समीप छुइहाई तालाब पर प्रतिमा विसर्जन कुंड की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई।
पुलिस बल तैनात :
जिले भर में श्री गणेश विसर्जन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने, विसर्जन कुंड के पास गणेश विसर्जन में किसी तरह की समस्या न हो को लेकर सबंधित जगह एवं चौक चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात दिखे। प्राप्त जानकारी अनुसार जिम्मेदार अधिकारीयों के द्वारा विसर्जन कुंड का निरीक्षण भी किया गया, और अपील की गई, कि तय स्थानों पर ही प्रतिमा का विसर्जन किया जाए। ख़बर लिखे जाने तक जिले भर से किसी तरह अप्रिय घटना की जानकारी नहीं आई थी, जबकि धीरे धीरे श्रद्धालुओं द्वारा अपने-अपने घरों से प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया था, जिला मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में आंकलन किया गया कि प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम देर रात तक जारी रहेगा।