सीधी में इन दिनों कोंग्रेस का घर चलो घर घर चलो अभियान जोर पकड़ता दिखाई दे रहा है ।इसी निमित्त सेमरिया खंड में इस अभियान के तहत ग्राम सोनवर्षा से पडखुरी की पद यात्रा के दौरान जगह जगह पर लोगो से चर्चा की गई।
पडखुरी की हरिजन आदिवासी बस्तियों में जा कर कांग्रेस द्वारा लाई गई योजनाओ से जनता को अवगत कराया गया एवं आम जनता द्वारा जो परेशानीया बताई गई उन्हें भी बिंदुवार नोट किया गया।
पद यात्रा में सहयोगी साथी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दयाशंकर पांडेय जी ,ब्लॉक प्रभारी भूपेंद्र सिंह नंन्हे , प्रदेश सचिव अजीत सोनवर्षा ,मंडल अध्यक्ष शशि सिंह,सेक्टर अध्यक्ष मोहित द्विवेदी,सेक्टर महामंत्री द्वय सुभाष द्विवेदी,जाबेन्द्र जायसवाल एवं पूर्व सरपंच सुमनी देवी,ब्रहस्पति साकेत,विक्रमादित्य साकेत,मोहन कोल एवं कई ग्रामीण जन साथ रहे।