सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई)
..✒️
चुरहट। वन परिक्षेत्र चुरहट में निर्धारित कार्यक्रम वन मंडल अधिकारी सीधी के मार्गदर्शन में आरपी शुक्ला उप वन मंडल अधिकारी सीधी एवं विनय कुमार सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी चुरहट तथा मास्टर ट्रेनर कमलनाथ श्रीवास्तव की उपस्थिति में बीट बघवार के रेस्ट हाउस में अनुभूति वर्ष 2021-22 का कैंप आयोजित किया गया।
जहां विद्यार्थियों का प्रशिक्षण सह जागरूकता अभियान अंतर्गत शासकीय बहुउद्देशीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर नैकिन में 61 एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर नैकिन के 40 तथा शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर नैकिन के 42 यानी कुल 143 छात्र-छात्राओं को जू सेंटर मुकुंदपुर ले जाकर भ्रमण कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान संबंधित विद्यालयों के 11 अध्यापक गण मौजूद रहे भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को प्रकृति की अनुभूति लेने तथा वन एवं वन्य प्राणियों एवं पर्यावरण के महत्व संरक्षण व संवर्धन प्रबंधन के बारे में समझाते हुए जानकारी दी गई।
विद्यार्थियों द्वारा जू सेंटर मुकुंदपुर के अंदर भ्रमण कर वन्य प्राणी बिल्ली परिवार में (सफेद बाघ, रॉयल बंगाल टाइगर), शेर, तेंदुआ एवं कुत्ता परिवार में लकड़बग्घा, सियार तथा हिरण परिवार में बारहसिंघा, सांभर, चीतल व भेडकी तथा मृग परिवार में ब्लैकबक, चिकारा, चौसिंगा, नीलगाय एवं भालू, जंगली सूअर व जलीय जीव मगर के साथ-साथ शुतुरमुर्ग एवं तितलियों के प्रत्यक्ष दर्शन कराए गए।
वन्य अधिकारियों एवं शिक्षकगणों ने विद्यार्थियों को वृक्ष, पौधे, घास एवं उनके औषधीय गुणों की पहचान व उपयोग बताए। साथ ही जू सेंटर मुकुंदपुर से वापस आकर बघवार रेस्ट हाउस में भोजन कराया गया।
अनुभूति कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी, चित्रकला तथा गीत में प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया, एवं विद्यार्थियों द्वारा वनों, वन्य प्राणियों व पर्यावरण के संरक्षण अपने-अपने घर खेत में पौधे लगाने एवं उन को संरक्षित करने तथा अन्य लोगों को पौधारोपण एवं उनके संरक्षण के लिए प्रेरित करने वन एवं वन्य प्राणियों को नुकसान न पहुंचाने व स्वच्छता बनाए रखने तथा प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम समाप्त किया गया। और सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों को वाहन द्वारा उनके घर पहुंचाया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद पटेल एवं परिक्षेत्र सहायक बघवार/चुरहट का विशेष योगदान रहा।