सीधी। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रत्येक जिला केंद्रो पर आयोजित ई चिंतन सत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा द्वारा हमारी विदेश नीति और उपलब्धियों विषय पर शानदार उद्बोधन हुआ , जिसका कार्यकर्ता ओ ने तालियाँ बजा कर स्वागत किया। जिसमें जिला पार्टी कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान, सिंगरौली भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र गोयल, सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य डा राजेश मिश्रा, जिले के महामंत्री विवेक कोल, डॉ मनोज मिश्र प्रमुख रुप से में उपस्थित रहे।
वर्चुअल रूप से प्रदेश कार्य समिति के पदाधिकारी और सदस्यों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के, प्रधानमंत्रित्व काल के दौरान हमारी विदेश नीति स्पष्ट ,सुदृढ के साथ साथ और व्यापक हुई है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विश्व के पटल पर गौरव पूर्ण और स्वाभिमान के साथ खड़ा हुआ है। भारत का मान विश्व पटल पर बढा है। हमने पडोसी देशो के साथ-साथ विश्व के विकसित और विकासशील देशों से बराबरी के अच्छे संबंध बनाएं हैं।
अब कोई भी देश भारत की ओर मित्रता की नजरों से देखता है। अच्छी विदेश नीति के शानदार परिणाम देखने को मिल रहे हैं। भारत की वीजा का सम्मान बढ़ा है ।आतंकवाद को विश्व ने एक साथ लड़ने की मंशा जताई। वही भारत के योग को अंतर्राष्ट्रीय मानता देने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वैश्विक योगदान रहा है। आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान अलग थलग पड़ गया है। ऐसी अनेकानेक विदेश नीति की उपलब्धियों का बखान प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि अब विदेशों में भी मोदी मोदी के नारे लगते हैं, भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है । देश ऐसे प्रधानमंत्री पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है । कांग्रेस सहित समूचे विपक्ष पर करारा हमला करते हुए सांसद श्री शर्मा ने कहा कि पहले की सरकारें टेविल पर देश की जमीन को हार जाती थी। अमेरिका के प्रधानमंत्री से मिलने के लिए घण्टों गिडगिडाते थे। इंतज़ार करते थे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र मणि दुबे, जिला सोशल मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा, तुषार द्विवेदी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।