महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं पुलिस विभाग की ओर से आयोजित जन जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न विषयों में निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं चित्रकला का आयोजन किया गया।
कल क्यों के प्रारंभ में राष्ट्रगीत का गायन तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का स्वागत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया कार्यक्रम में सिटी कोतवाल श्री शर्मा एवं विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री दिनेश चंद्र प्रसाद जी की उपस्थिति रही
उक्त कार्यक्रम सीधी जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडरि या में आयोजित किया गया जहां पर विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे और आचार्य बंधुओं के बीच में कार्यक्रम संपन्न हुआ.कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद श्री शर्मा द्वारा विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच बैठ कर लिया गया जिससे छात्र छात्राओं के मन में पुलिस प्रशासन के प्रति आत्मीय भाव प्रकट हुआ.
इसके पश्चात सामूहिक कार्यक्रम में बच्चों को जानकारी दी गई, कि कैसे बच्चे शरारत की शुरुआत से अपराध तक पहुंच जाते हैं ।
हमें शरारत की सीमा को समझना होगा। किसी भी अनजान व्यक्ति से जान पहचान बढ़ाने से बचें, क्योंकि अपराध की शुरुआत पहचान बढ़ाने से शुरू होती है।
जैसा तुलसीदास जी ने कहा है कि स्वार्थ लागि करहिं सभी प्रीति तो अधिकांश लोग स्वार्थ बस ही प्रेम करते हैं। निस्वार्थ प्रेम संतों का प्रेम होता है।
इसके अलावा 100 नंबर पुलिस सहायता सेवा 1098 महिला अपराध एवं 1098 चाइल्ड केयर के रूप में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पुलिस विभाग की तरफ से सिटी कोतवाली से श्री शर्मा जी उपस्थित थे जिन्होंने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी.