सीधी
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के खड्डी चौकी के मोहनी गांव में पत्नी को धोखा देकर प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहे पति को पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया।
इसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी-प्रेमिका दोनों को गांव के हवाले कर दिया। पत्नी के साथ विश्वासघात करने वाले पति का कहना है कि वह प्रेमिका के साथ ही रहना चाहता है और दोनों शादी करना चाहते हैं।
घटना इस प्रकार है
मोहनी गांव के रहने वाले हीरा लाल सेन पूर्व सरपंच की सादी सीधी जिले के खड्डी खुर्द गांव की रहनेवाली एक युवती के साथ 1998 में हुई थी।
शादी के बाद दोनों एक बच्ची के मां-बाप बने। दोनों का जीवन हंसी खुशी बीत रहा था। परिवार बढ़ने के बाद पति हीरा लाल सेन सरपंच बन गया, बीच-बीच में वह घर आता रहता था।
लेकिन इस बीच उसके पति को गांव के ही एक युवती से प्यार हो गया,खड्डी वाली आयी तो उसे इस बात की भनक लगी। उसने पति से पूछा तो उसने इनकार कर दिया।
एक दिन खड्डी वाली ने पति का झूठ पकड़ने की योजना बनाई। उसने कहा कि वह बहन के घर जा रही है और दो दिन वहीं रहेगी। ऐसा कहकर वो घर से चली गई रात में पति ने अपनी प्रेमिका स्वर्गीय बबुआ कोल मोहनी की दुल्हन को बुला लिया,रात में दोनो साथ थे ।
खड्डी वाली अपने प्लान के मुताबिक घर आयी और कमरे का दरवाजा पीटने लगी। आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो खड्डी वाली ने दरवाजा की कुंडी तोड़ दी, कमरे के भीतर अपनी पति को स्वर्गीय बबुआ कोल की पत्नी के साथ संदिग्ध अवस्था में देखकर उसने दोनों की पिटाई की और उसके बाद लोगों ने दोनों प्रेमी-प्रेमिका को गांव वालों के हवाले कर दिया।