सीधी । तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में सी डी एस जनरल बिपिन रावत जी व उनकी पत्नी सहित 11 सशस्त्र सेना के वीर जवानों के असामयिक दुःखद निधन पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में एवं भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष निशांत मिश्रा कंपू की अध्यक्षता में नये बस स्टैंड स्थित शहीद श्यामलाल सिंह जी की प्रतिमा के समीप श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात नम आंखों से भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने अपने शोक संदेश में कहा कि भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन देश की अपूरणीय क्षति है । जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने दिवंगत जांबाज जवानों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।
भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष निशांत मिश्रा कंपू ने पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश के वीर सपूत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन से पूरा देश स्तब्ध है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा मोर्चा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष विवेक सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष अंजू पाठक, डॉक्टर विक्रम सिंह चौहान, प्रमोद द्विवेदी, अनिल पांडेय, अमलेश्वर चतुर्वेदी, बद्री मिश्रा, डाॅ देवेन्द्र त्रिपाठी, मनोज भारती, जिला महामंत्री विवेक कोल, जिला मंत्री सुनीता रानी वर्मा, पूजा सिंह कुसराम, जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे, पुनीत नारायण शुक्ला, सह मीडिया प्रभारी दिलीप सिंह चौहान, मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम सोनी, जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, हीरा लाल कोरी, अखिल सिंह, डा अनुप मिश्रा, मनोज तिवारी, विभा शर्मा, मनीला सिंह, निशा सिंह, किरण सिंह, महिमा तिवारी, उमा तिवारी, मीनाक्षी मिश्रा, संदीप द्विवेदी, संदीप तिवारी, अम्बूज पाण्डेय, गजराज सिंह, पुष्पराज सिंह चौहान, उत्तम सिंह चौहान, अनिल सिंह, पुनीत तिवारी, सुखनेन्द्र द्विवेदी, हरिनाथ सिंह, अनिल सिंह, अभय सिंह, विक्रमादित्य तिवारी, ॠषभ सिंह, अविनाश मिश्रा, सूर्यांश मिश्रा,आशीष चौबे, रवि प्रकाश तिवारी, भास्कर पांडे, आकाश चौहान, अंकित द्विवेदी,अतुल द्विवेदी, जय प्रकाश द्विवेदी, अभिषेक द्विवेदी, पियुष द्विवेदी, शुभम शुक्ला, नितिन मिश्रा, अंकित गौतम, पंकज विश्वकर्मा, पुष्पेंद्र शुक्ला, अभिषेक तिवारी, प्रदीप शुक्ला, जितेंद्र सिंह, नीरज द्विवेदी सहित अनेक कार्यकर्ताऔर पदाधिकारी उपस्थित रह कर शोक श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।