नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। आज योग दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये गये टीकाकरण महा अभियान के तहत जिले में भी टीकाकरण महा अभियान का शुभारंभ 21 जून से हुआ। प्रातः 9 बजे से ही जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर अस्पताल का स्टाफ अपनी वैक्सीन लेकर उपस्थित थे, जहां लोग अपने अपने घरो से निकलकर अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और वैक्सीनेशन की प्रथम एवं दूसरी डोज लगवाई। कोविड 19 बचाव में कारगर वैक्सीन के वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह दिखाई दिया, जहां युवा वर्ग अत्यधिक उत्साहित नजर आए।
3593 व्यक्तियों का हुआ वैक्सीनेशन :
खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी अनुसार उमरिया जिले में 3593 व्यक्तियो ने वैक्सीनेशन कराया। जिसमें दोपहर 12 बजे तक 796, दोपहर 2 बजे तक 2692 एवं दोपहर 3:30 बजे यह आंकड़ा बढ़कर 3593 हो गया जहां 3593 लोगों का टीकाकरण किया गया।
6 केंद्र मुख्यालय में बनाये गए :
टीकाकरण महा अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेंशन कार्य हो सके, इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका अंतर्गत 6 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए थे, जिसमें परियोजना कार्यालय, मलेरिया आफिस, कन्या विद्यालय उमरिया, यातायात थाना उमरिया, भारतीय स्टेट बैंक उमरिया तथा रेस्ट हाउस शामिल है।
मुख्यालय से बाहर 74 केंद्रों में हुआ टीकाकरण :
जिले के अन्य क्षेत्रों में बनाये गए केन्द्रो में युवाओ, बुजुर्गो ने उत्साह दिखाते हुए वैक्सीनेशन कराया। जिला मुख्यालय के अलावा करकेली में 22, मानपुर में 23 एवं पाली मे 29 वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए गए थे। जहां पर प्रथम वैक्सीनेशन कराने आने वाले व्यक्ति का रोली चंदन से स्वागत किया गया, तत्पश्चात उनका टीकाकरण किया गया। टीकाकरण होने के बाद उन्हें लगने वाले डोज की जानकारी दी गई एवं दूसरी डोज कब लगनी है, की भी जानकारी से अवगत कराया गया। साथ ही बुखार आने की स्थिति में गोली का वितरण भी वैक्सीनेशन सेंटर से किया गया।
जनजातीय कार्य मंत्री ने लिया जायजा :
प्रदेश शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने प्रदेश भर में चलाये जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन महा अभियान में उमरिया जिले की कमान सम्हालते हुए मानपुर जनपद पंचायत में धमोखर, ताला टीकाकरण केन्द्र तथा मानपुर मुख्यालय सहित अन्य टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण की व्यवस्था का जायजा लिया, वहीं आमजन को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया। मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि टीकाकरण जीवन का सुरक्षा चक्र है, सभी लोग टीकाकरण कराकर अपने को सुरक्षित करें।
केन्द्र के निरीक्षण में कलेक्टर :
जिले में बनाये गए टीकाकरण केंद्रों पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भ्रमण करते हुए बताया कि समाज का हर वर्ग बड़े ही उत्साह के साथ टीकाकरण केंद्र पहुंचकर अपना आधार कार्ड दिखाते हुए टीकाकरण करा रहे है। खासकर युवाओ में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है। वैक्सीनेशन के बाद लोगों ने जिले के अन्य नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण महा अभियान 30 जून तक चलाया जा रहा है, कोविड 19 से बचने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग टीकाकरण कराए, तभी हम परिवार, समाज, जिला एवं प्रदेश को सुरक्षित रख पायेगे।
जोनल अधिकारियों ने दी सलाह:
टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा 63 जोनल एवं नोडल अधिकारियो की ड्युटी लगाई थी, जिनके द्वारा संबंधित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर वहां चल रहे टीकाकरण के सबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा टीकाकरण केंद्रों मे आने वाले लोगों से संवेदनशील होकर आदर सत्कार के साथ टीकाकरण कराने का आग्रह करने की भी सलाह कर्मचारियो को दी।