(नेशनल फ्रंटियर) चंदिया/उमरिया। जिले के चंदिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले बिलासपुर वन चौकी द्वारा बरहा नाला से अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन मामले में दो नीले रंग के पावरट्रैक ट्रेक्टर को जप्त किया है। बताया गया कि वन विभाग एवं राज्य वन विकास निगम की संयुक्त टीम द्वारा रेत के अवैध कारोबार में संलिप्त रेत माफियाओं पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। लम्बे अर्से से बेलहा ग्राम के समीप स्थित बरहा नाला वन क्षेत्र से अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन करने की सूचना वन विभाग को मिल रही थी, लेकिन रेत माफियाओं को वन अमले के पहुंचने की भनक लगते ही पलायन कर जाते थे। आज मंगलवार सुबह अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिलने पर वन अमले द्वारा वन परिक्षेत्राधिकारी चंदिया के निर्देशन में सुबह 09:30 बजे दो नीले रंग के पावर ट्रैक ट्रैक्टर गाड़ी संख्या क्रमशः MP54AA0823 एवं MP54A1690 को अवैध परिवहन के मामले में पठारीहार (आरएफ कक्ष 44) के पास रेत के अवैध उत्खनन परिवहन में पकड़ा। उक्त दोनों ट्रैक्टर स्थानीय निवासी पप्पू सिंह के बताए जा रहे हैं।
नाले को छलनी करने में जुटे रेत चोर :
परिक्षेत्र अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, कि बिलासपुर वन चौकी के वन भूमि बेलहा ग्राम के समीप स्थित बरहा नाला (आरएफ कक्ष 43/792) से अवैध उत्खनन कर ट्राली में रेत लोड कर जा रहे थे, तभी मुखबिरी के आधार पर राज्य वन विकास निगम और वन विभाग की संयुक्त टीम मिलकर कार्यवाही के लिये निकली, जिसकी सूचना अवैध उत्खननकारी को लगी, तो रेत के अवैध उत्खननकर्ताओं द्वारा रेत को जंगल में ही डंपिंग कर ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नाकाम रहे, उन्हें अमले ने पठारीहार के पास पकड़ लिया।
वन अमले ने दबोचा :
बताया गया कि अवैध उत्खनन में संलिप्त लोगों के द्वारा भागने के प्रयास में जंगल के कई पौधों का नुकसान किया गया है। वन अमला के द्वारा वन संपदा दोहन को लेकर मामला कायम किया गया है, जप्त सुदा दोनों ट्रैक्टर वाहनों को उमरिया वन विकास निगम में लाकर खड़ा कराया गया है।