नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। आज प्रदेश के वनमंत्री कुँवर विजय शाह का तूफ़ानी अंदाज में दौरा रहा। इस दौरे में तक़रीबन तीन घण्टे तक कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसेवकों की बैठक ली गई। इस दौरान जरूरी निर्देशों के साथ सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली गई। बैठक दोपहर एक बजे से चार बजे तक हुई। उसके बाद वनमंत्री शाह धमोखर में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा योजना कार्यक्रम में शिरकत किये। वहां योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के साथ लोकसेवकों को सख्त तेवर में जन जन तक योजना का लाभ एक माह के भीतर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही मंच से कलेक्टर को प्रतीकात्मक रूप से कहा है, कि सरकार की जो योजना चालू है, उसका क्रियान्वयन हो।
वनमंत्री बोले भाषण देने नहीं चेक करने आया : –
कार्यक्रम के दौरान कई शिकायतें सामने आई, जिस पर कड़े निर्देश मौके पर अधिकारियों को दिये। और कहा कि अगर एक माह में यह सब ठीक नही हुआ तो अधिकारी भोपाल चलने की तैयारी कर लें। जनता को सम्बोधित करते हुए वनमंत्री शाह ने कहा कि वे एक माह बाद फिर आएंगे, यदि अधिकारियों की शिकायतें मिली और जनता का काम नहीं हुआ, तो वे भोपाल से एक खाली गाड़ी साथ लाएंगे और उन अधिकारियों को साथ ले जाएंगे। आगे कहा कि उन्हें और एक और मंत्री हालांकि ऊर्जा मंत्री का दौरा निरस्त हो गया था। मंत्री ने कहा की उन दोनों को सीसीटीवी कैमरा बना कर भेजा गया है, एक मोदी और एक शिवराज के सीसीटीवी कैमरे बनकर आए हैं, अधिकारियों के काम और शासन की योजना को चेक करने। वहीं कलेक्टर को निर्देशित करते हुए हर ब्लाक में मुख्यमंत्री कन्यादान की व्यवस्था कराने का निर्देष दिया। मंत्री ने सूची दिखाते हुए कहा कि 37 योजना संचालित हैं, एक माह बाद उनका दौरा होगा, इनमें से एक भी हितग्राही एक माह बाद योजना से वंचित न मिलें।
विपक्ष पर किए कटाक्ष :
केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए, विजय शाह ने कहा कि कांग्रेस ने गुमराह कर सरकार बनाई थी। और सारी योजना बंद कर दी। जनहितैषी योजनाओं को बंद करने के कारण सिंधिया जी को कष्ट हुआ और उनके 15 से 20 मंत्री जो पूर्व की कांग्रेस सरकार में मंत्री थे, उन्होंने पद को लात मारकर भाजपा में आकर शामिल हो गए। वहीं जब भाजपा की सरकार बनी और शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने सरकार बनते ही गरीबों के लिए संचालित योजना को पुनः चालू कर दिया।
दिग्विजय पर साधा निशाना :
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हुए दिग्विजय सिंह बाहर हो गये हैं, इसको लेकर उमरिया आये वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि अगर वह जनता की बात करते, गरीब कल्याण की बात करते तो वह शायद अध्यक्ष की रेस से बाहर नही होते।
शनिवार को दिखाएंगे हरी झण्डी!:
एक अक्टूबर यानी कल शनिवार से पर्यटकों के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मानसून सीजन के बाद पुनः खोला जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वनमंत्री विजय शाह कल पर्यटकों को हरी झण्डी दिखाएंगे और पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा बाघों के वसुंधरा में खोजी जा रही पुरातात्विक धरोहरों की जानकारी लेंगे। बता दें कि बांधवगढ़ में कई हजार वर्ष पुराने धरोहरों की मूर्तियों और गुफाओं की पहचान हुई, जिसकी और भी तलाश और जानकारी एएसआई का दल जुटा रहा है।