शारदेय नवरात्रि के द्वितीय दिवस में हिंदू परंपरा और मान्यता के अनुसार एवम संगठन के आग्रह पर पूरे जिले में शस्त्र-पूजन का कार्यक्रम हो रहा है!
इसी परिपाटी के प्रथम चरण में नवरात्रि का प्रथम शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन वीरांगना वाहिनी ने जिले की वीरांगना वाहिनी की सह प्रमुख श्रीमती पूनम सिंह के नेतृत्व में फूलमती मंदिर में संपन्न किया !
कार्यक्रम का संचालन वीरांगना वाहिनी की थाना इकाई कोतवाली की प्रमुख श्रीमती कंचन केसरी ने किया!
कार्यक्रम में वक्ता के रूप में कांग्रेस की प्रादेशिक नेत्री श्रीमती कुमुदिनी सिंह ने अपने विचार शस्त्र पूजन पर रखे!
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉक्टर वर्षा गौतम प्रांत संयोजिका वीरांगना वाहिनी रही!
जिन्होंने शस्त्र और शास्त्र की आवश्कता पर बल दिया और कहा की आज हिंदू समाज का पतन क्यो हो रहा है, आज आसुरी शक्तियां हिंदू समाज को चारो ओर से तोड़ने का कार्य कर रही हैं, आज हिंदू समाज को चारो ओर से खतरा है, हम महिलाए सुरक्षित नहीं है, हमारी बहन बेटिया सुरक्षित नहीं है, हमे खुद को तो सुरक्षित रखना ही होगा, साथ ही समाज व राष्ट्र को भी सुरक्षित रखना होगा, शास्त्र हमे उचित मार्ग दिखाएंगे और शस्त्र हमे सुरक्षित रखेंगे!
इसलिए आज से हिंदू जागरण मंच प्रत्येक हिंदू घरों को शस्त्र व शास्त्र संपन्न बनाएगा!
उद्भोदन के उपरांत चंदन,अक्षत व पुष्प से शस्त्रों की पूजा संपन्न हुई, कार्यक्रम में उपस्थित सभी मातृशक्तियोंं एवम कन्याओं ने शस्त्र की पूजा की!
उक्त कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी की प्रांत संयोजिका डॉक्टर श्रीमती वर्षा गौतम, प्रदेश कांग्रेस की नेत्री श्रीमती कुमुदिनी सिंह, वीरांगना वाहिनी की जिला सह प्रमुख श्रीमती पूनम सिंह, पुष्पा सिंह, बेटी बचाओ की जिला सहप्रमुख आरती पाण्डेय, प्रज्ञा पाठक, जिला सांस्कृतिक सहप्रमुख सुलोचना पाण्डेय, थाना कोतवाली की वीरांगना वाहिनी प्रमुख कंचन केसरी, पुष्पा सिंह अमहा, सरला द्विवेदी, के अलावा तकरीबन 65 की संख्या में मातृशक्ति व कन्यांयें मुख्य रूप से उपस्थित थी!