संवाददाता सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरू भाई)
नवरात्रि का पावन पर्व शक्ति की आराधना का पर्व होता है। और इसमें संपूर्ण हिंदू समाज माता दुर्गा से अपने लिए शक्ति मांगता है, शक्ति की उपासना करता है। हिंदू धर्म में नवरात्रि की एक बड़ी महत्ता है, नवरात्रि में कन्या पूजन और शस्त्र पूजन का विशेष महत्व है। और इसी महत्ता के कारण दशहरे के दिन पूरे देश में शस्त्र पूजन के कार्यक्रम होते हैं।
संपूर्ण हिंदू समाज अपने अपने घरों में अस्त्र-शस्त्र का पूजन अनादिकाल से करता आ रहा है।
अपनी इसी चिर पुरातन सनातन संस्कृति को जीवंत स्वरूप प्रदान करने हेतु हिंदू जागरण मंच पूरे देश में शक्ति पूजन के कार्यक्रम में हिंदू समाज से मिलकर शस्त्र पूजन के लिए आग्रह करता है।
इसी तारतम्य में हिंदू जागरण मंच की वीरांगना वाहिनी एवम बेटी बचाओ के आयोजकत्व में गायत्री मंदिर सीधी में बैठक संपन्न हुई।
उक्त बैठक में हिंदू जागरण मंच के वीरांगना वाहिनी की प्रांत संयोजिका डॉक्टर वर्षा गौतम, वीरांगना वाहिनी की जिला सह प्रमुख पूनम सिंह, दीपाली सिंह, जमोड़ी थाना इकाई की वीरांगना वाहिनी प्रमुख दीपाली पांडेय, जिले के सह सांस्कृतिक प्रमुख सुलोचना पांडेय, शशिप्रभा गुप्ता व गायत्री सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।