चैत्र नवरात्रि के द्वितीय दिवस हिंदू जागरण मंच जिला सीधी की वीरांगना वाहिनी ने फूलमती माता के मंदिर अमहा में हिंदू नववर्ष मिलन समारोह में संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया।
जिसमे संगठन के सांस्कृतिक प्रमुख श्री उमा शर्मा सर एवं सह प्रमुख अवतार कृष्ण जी के साथ मातृशक्तियों एवं बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियां दी, कार्यक्रम में उपस्थित समस्त आगंतुकों को प्रांत सहसंयोजक हिंदू जागरण डॉक्टर वर्षा गौतम दीदी द्वारा तिलक लगाकर हिंदू नववर्ष की शुभकामना दी गई!
भजन संध्या और नववर्ष मिलन के उपरांत 23 मार्च के अवसर पर भारत माता के वीर सपूतों सुखदेव, भगत सिंह, राजगुरु द्वारा स्वयं को देश के लिए आज ही के दिन बलिदान करने के परिप्रेक्ष्य में दीप जलाकर, आरती उतारकर, पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली भी अर्पित की गई।
हिंदू नववर्ष मिलन एवं बलिदानियों को श्रद्धांजली के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस नेत्री श्रीमती कुमुदिनी सिंह, भाजपा नेत्री सरस्वती बहेलिया, सुनीतारानी वर्मा, किरण सिंह चौहान, मनीला सिंह, महिमा तिवारी, संगठन की संरक्षक श्रीमती पूनम तिवारी, वीरांगना वाहिनी की समस्त पदाधिकारी श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह, श्रीमती दीपाली सिंह, श्रीमती स्मृति द्विवेदी, गायत्री मिश्रा, गार्गी केशरी, संध्या नामदेव, आरती मिश्रा, कविता भारती, रत्ना निगम, सेजल सिंह, अर्चना सिंह, रिंकी तिवारी, आरती वर्मा, निर्मला सिंह, नेहा खत्री, सुषमा गुप्ता, पिंकी राजभर, दीक्षा द्विवेदी, प्राची मिश्रा, नीलम वर्मा, नेहा रावत, राधिका सोनी, अनुराधा साकेत, सावित्री पटेल, गुंजन सिंह, कुसुम सिंह, रश्मि तिवारी, शीतल तिवारी, रेखा वर्मा, पूजा सेन, अन्नू सिंह, संगीता कुशवाहा, रंजीता गुप्ता, प्रीति सिंह, सरला द्विवेदी, उमा वर्मा, निशा पाण्डेय के साथ संगठन की प्रांत महिला आयाम टोली की सदस्य उमा सिंह, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुमित जायसवाल, जिला मंत्री सुलोचना पाण्डेय, संजीव गुप्ता, योगेंद्र सिंह चौहान उपस्थित रहे, उक्त पूरे कार्यक्रम के व्यवस्था संयोजन की पूर्ण जिम्मेदारी श्रीमती पूनम सिंह, श्री अजय गुप्ता, देवेंद्र सोनी, प्रकाश वर्मा एवं शिवम सोंधिया ने जिम्मेदारी के साथ निभाई!