सीधी
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल करौंदिया सीधी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना देते हुए बताया कि विद्या भारती ने इस वर्ष को स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का निर्देश दिया है ।
गौरतलब है कि 2021 के स्वतंत्रता दिवस को स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं ।विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान ने सम्पूर्ण देश भर में संचालित अपने सभी विद्यालयों को निर्देशित किया है कि केंद्रीय योजना अनुसार इस सम्पूर्ण वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में देश भर के विद्यालयों में मनाया जाएगा ।जिसमे कई आयाम भी जोड़े गए हैं ।
वर्ष भर चलने वाले इन कार्यक्रमों में देश भक्ति से ओतप्रोत आयोजन किये जायेंगे ।जिस से विद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों को देश और आजादी की क्रांति से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शन के साथ सहभागिता का मौका दिया जाएगा । देश भक्ति गीतों के गायन , संवाद ,वाद विवाद आदि की प्रतियोगिता के माध्यम से देश प्रेम की भावना को और प्रबल बनाया जाएगा ।
उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के प्राचार्य श्री रमेश चंद्र त्रिपाठी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने और सहभागिता करने का आह्वान प्राचार्य श्री त्रिपाठी ने आम जन मानस से किया।