सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय madariya में दिनांक 12:02 :2021 को अपने प्रवास के दौरान डॉ आनंद जी प्रांत संगठन मंत्री सरस्वती शिक्षा परिषद महाकौशल प्रांत द्वारा समस्त भैया बहनों के बीच प्रेरणादाई उद्बोधन दिया गया ।
जिसमें उन्होंने सर्वप्रथम भैया बहनों से उनके अध्ययन अध्यापन परीक्षा परिणाम एवं उनकी दिनचर्या पर विस्तार पूर्वक चर्चा कि।
आपने उद्बोधन में जनजातीय बच्चों के बारे में तथा उनके अध्ययन अध्यापन में आने वाली समस्याओं के बारे में भी भैया बहनों के समक्ष अपने विचार रखे।
अपने उद्बोधन में आगामी सरस्वती पूजन के दिन होने वाले विद्यारंभ संस्कार को लोक पर्व के रूप में मनाने की अपील की और कहा कि समस्त विद्यालयों द्वारा लक्ष्य लेना चाहिए कि अपने क्षेत्र में आने वाले सभी वर्ग के भैया बहन चाहे वे किसी अन्य संस्था में अध्ययन कर रहे हो ,अपने विद्यारंभ संस्कार में सम्मिलित हो। जिससे अपना कार्यक्रम लोक पर्व बन सके।
पूर्व छात्र परिषद की बैठक भी प्रान्त संगठन मंत्री के आगमन पर हुई जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व छात्रों ने सहभागिता की ।
सीधी में नगर के सभी सरस्वती विद्यालयों के समस्त प्राचार्यों एवं आचार्यों की हुयी बैठक
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़रिया, सीधी में नगर के सभी सरस्वती विद्यालयों के समस्त प्राचार्यों एवं आचार्यों को विद्या भारती महाकौशल प्रांत के संगठन मंत्री डॉ. आनंद राव जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर विद्या भारती के विभाग समन्वयक श्री रवि मिश्रा जी, ग्राम भारती के सह प्रांत प्रमुख श्री त्रियुगी नारायण जी मिश्र, विद्यालय के व्यवस्थापक श्री विजय कुमार सिंह जी एवं प्राचार्य श्री राज कुमार सिंह , सुभाष नगर प्राचार्य श्री सुशील सिंह , कोटहा प्राचार्य श्री द्विवेदी जी एवं करौंदिया विद्यालय के प्राचार्य श्री रमेशचन्द्र त्रिपाठी तथा सीधी नगर के सभी विद्यालयों के आचार्यों एवं दीदियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
बैठक में बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन एवं विद्यारंभ संस्कार (पाटी पूजन) को प्रभावी तरीके से आयोजित करने के साथ ही विद्यालयों के समन्वित व सर्वांगीण विकास के साथ संस्कारक्षम शिक्षा पर प्रभावी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।