चुरहट।
प्राप्त जानकारी अनुसार दिन गुरुवार दिनांक 5 अगस्त 2021 को दोपहर 11:00 बजे से लगभग 3:30 तक के कार्यक्रम में ज्ञापन सौंपने का कार्य मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर विद्युत मंडल चुरहट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।
मप्र कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश में बदहाल विद्युत व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था से परेशान होकर 6 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत वितरण केंद्र के चुरहट मुख्यालय में जेई के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया।
6 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से जले ट्रांसफार्मर बदले जाएं, तीन फेस बिजली की अघोषित कटौती बंद कर किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जाए, बिजली के बिल में काफी अनियमितता है जिससे आम जनता को ज्यादा बिल आ रहा है इसे सुधार करवा कर बिल भुगतान करवाया जाए, तार केबल व टेढ़े मेढ़े खंभों को दुरुस्त किया जाए, कैंप लगाकर बिजली भुगतान एवं अन्य समस्याओं का निदान कराया जाए, और साथ ही कंट्रोल रूम का नंबर अक्सर बंद रहता है जिससे उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करवाने में परेशानी का सामना करते हैं इस समस्या का निराकरण किया जाए।
कनिष्ठ यंत्री के देरी से आने पर भड़के यूथ कांग्रेसी
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञापन सौंपने को लेकर पहले से ही सूचना दी जा चुकी थी कि 11:00 बजे ज्ञापन देने आएंगे इसके बावजूद करीब 3 घंटे कड़ी धूप में यूथ कांग्रेस एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को ज्ञापन सौंपने के लिए विद्युत मंडल के पदाधिकारियों का इंतजार करना पड़ा हालांकि कनिष्ठ यंत्री आने के बाद लोगों से देरी के लिए माफी मांगी एवं उनका ज्ञापन स्वीकार किया।