नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले में शोर गुल प्रचार थमने के बाद प्रत्याशीयों के द्वारा सघन जनसंपर्क तेज कर दिया गया है।चुनावी रण में उतरी निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि द्विवेदी वार्ड 16 बाबा फूल सिंह वार्ड में अपने जनसम्पर्क को और जोरशोर से घर घर पहुंचकर जन समर्थन मांग रही हैं। यही नहीं राजनैतिक दल के द्वारा जिस कुठाराघात का शिकार प्रत्याशी हुई, उस छलावे को भी बयां कर जन नागरिकों से समर्थन की अपील कर रही हैं। इसी के साथ वार्डवासियों से रश्मि द्विवेदी विकास और अपने कार्य योजना को बताकर बतौर आशीर्वाद के रूप में मत देने की अपील कर रही हैं।