चुरहट से सुभाष पांडेय की रिपोर्ट
चुरहट। चुरहट थाना अंतर्गत ग्राम साड़ा में एक व्यक्ति ने अपने घर से कुछ दूरी पर आम बगीचे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने का कारण अभी तक अज्ञात है तथा पुलिस जांच में जुटी हुई है।
दिनांक 25 जुलाई 2021 को ग्राम साड़ा में भोर के समय लगभग 04:00 बजे के करीब मृतक बुद्धसेन यादव पिता राम किशोर यादव उम्र 55 वर्ष निवासी साड़ा ने अपने घर से कुछ दूरी पर आम के बगीचे में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जब सुबह मृतक के परिजनों ने देखा कि प्रातः लगभग 07:00 बजे मृतक का शव आम के पेड़ में फांसी के फंदे पर लटक रहा था। मृतक फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुका था। जिसे देखकर मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त हो गया, आनन-फानन में पुलिस को लगभग 07:15 बजे प्रातः सूचना दी गई।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए दिनांक 25 जुलाई 2021 को बताया की आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।