सतना। विंध्य के सतना से बड़ीं खबर सामने आई है, जहां रैगाव से बीजेपी विधायक के का’रोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वो एंटीजन जांच में संक्रमित मिले है। हालांकि आरटीपीसीआर की जांच के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज सैंपल भेजा गया है।
सतना जिले की रैगांव विधानसभा से पांचवीं बार के विधायक एवं भाजपा के पूर्व मंत्री जुगुल किशोर बागरी संक्रमित होने की सूचना मिली है। परिवारिक सदस्यों की मानें तो शनिवार को बिरला अस्पताल में सीटी स्कैन जांच कराई गई तो नार्मल थी। फिर भी संक्रमित मानते हुए रैगांव विधायक खुद को पेप्टेक सिटी स्थित घर में होम आईसोलेशन में चले गए है।
विधायक जुगुल किशोर बागरी के बड़े पुत्र पुष्पराज बागरी ने बताया है कि नेताजी को तीन दिन पहले हल्का बुखार आया था। हालांकि वो बुखार नहीं बल्कि लगातार क्षेत्र में तीन दिन दौरा करने की थकवाह थी। फिर भी संबंधित जांच कराने शहर के बिरला हॉस्पिटल गया था। जहां पर वे एंटीजन की जांच में पॉजिटिव आए। इसके बाद सिटी स्कैन कराया गया, तो नार्मल था। ऐसे में आरटीपीसीआर की जांच के लिए रीवा सैंपल भेजा गया है। जिसकी जांच रिपोर्ट सोमवार को आएगी। उसी रिपोर्ट के बाद विधायक जी के इलाज का निर्णय लिया जाएगा।
बुजुर्ग विधायक के संक्रमण की खबर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान गंभीर है। सरकार पहले भी उनके बीमार होने पर एयर लिफ्ट कर भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। ऐसे में कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। उनको दिल्ली के मेदांता या भोपाल के चिरायु अस्पताल में शिफ्ट करने की चर्चा है।
नोट: खबर एजेंसी से ली गई है जिसे नेशनल फ्रंटियर की टीम ने संपादित नहीं किया है।