आनन्द अकेला की रिपोर्ट
सतना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 8 जुलाई से 13 जुलाई यानी एक हफ्ते की कार्ययोजना बैठक होने जा रही है। यह बैठक विंध्य के सतना जिले के चित्रकूट स्थित पंडित दीनदयाल शोध संस्थान में होगी।
बैठक में संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के अलावा राष्ट्रीय पदाधिकारी क्षेत्र के अधिकारी और अलग-अलग प्रांतों की टोलियां शामिल होगी। कोरोना संकट काल के बाद होने जा रही संघ की यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इसमें संघ पदाधिकारियों द्वारा आगामी तीन महीने की कार्य योजना तैयार की जाएगी। यही नहीं इस बैठक कुछ प्रदेशों में आगामी चुनावों को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी। इसके तहत प्रचारकों को अलग-अलग क्षेत्रों में भेजने और काम की जिम्मेदारी दी जाएगी। कुछ प्रचारकों एवं प्रांत प्रचारकों के कार्यक्षेत्र भी बदले जाएंगे।
नौ को आएंगे मोहन भागवत
बैठक में प्रमुख रूप से संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन राव भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले उपस्थित रहेंगे। ये दोनों प्रमुख लोग 9 जुलाई को चित्रकूट पहुंचेंगे। बैठक के पहले दिन यानी आठ जुलाई को बैठक की रूपरेखा क्या होगी इसको लेकर प्रांत की टीम के सदस्यों द्वारा मंथन किया जाएगा। अगले दिन से संघ की कार्य योजना पर बैठकें होगी। इन बैठकों में विषयवार संघ के पदाधिकारियों के उद्बोधन होंगे और विचार विमर्श भी होगा।
बड़े पदाधिकारी होंगे शामिल
कोरोना महामारी के बाद होने वाली संघ की इस बैठक की अध्यक्षता संघ प्रमुख डॉ मोहन राव करेंगे। बैठक में संघ के अखिल भारतीय सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, मनमोहन वैद्य, मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, क्षेत्र कार्यवाह अशोक अग्रवाल सह क्षेत्र कार्यवाह हेमंत मुक्तिबोध, क्षेत्र प्रचारक अशोक पोरवाल, मध्य भारत प्रांत के प्रचारक स्वप्निल कुलकर्णी, मध्यभारत प्रांत के प्रचारक विमल गुप्ता के साथ ही अखिल भारतीय पदाधिकारी और विभिन्न प्रांतों की टोलियों के सदस्य एवं क्षेत्र केंद्र के अधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में लगभग सवार सौ से ज्यादा पदाधिकारी शामिल रहेंगे।
आएंगे योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र चित्रकूट में होने जा रही है संघ की कार्य योजना बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संघ प्रमुख के स्वागत और उनसे चर्चा के लिए पहुंचने की संभावना है। हालांकि सूत्रों की मानें तो वे बैठक में शामिल नहीं होंगे। उल्लेखनीय है कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर संघ प्रमुख के साथ संघ के दिग्गज नेता विचार विमर्श करेंगे।