आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
सिंगरौली। विंध्य के लिए बड़े गौरव की बात है। विंध्य के सिंगरौली जिले की तेजतर्रार खिलाड़ी का चयन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली क्रिकेट सीरीज के लिए किया गया है। बीसीसीआई की अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है।
दक्षिण अफ्रीका में होने वाली क्रिकेट श्रृंखला के लिए सिंगरौली जिले की नुजहत परवीन का चयन एक बार पुन: भारतीय महिला टी-20 टीम में चयन हुआ है। वह हरमनप्रीत कौर की टी-20 कप्तानी में खेलेंगी। यह टी-20 सीरीज 24 मार्च से शुरू होगी। इस सीरीज के तहत पांच वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं। सीरीज के सभी आठ मैच लखनऊ के करीब एकाना में स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जाने हैं। गौरतलब है कि नुजहत परवीन इससे पहले वूमेन वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी रह चुकी है। इस टूर्नामेंट में नुजहत बतौर बल्लेबाज व विकेट कीपर के तौर पर खेलेंगी। नुजहत, ईश्वर पांडेय के बाद महिला क्रिकेटर रीवा संभाग की दूसरी बड़ी क्रिकेटर हैं, जो नेशनल टीम के लिए चुनी गई हैं। नुजहट के किक्रेट करियर की शुरुआत रीवा से हुई थी। उन्होंने क्रिकेट की प्रारंभिक कोचिंग रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के कोच अरिल एंथोनी से ली थी।
महिला क्रिकेट टीम की है धोनी
नुजहत परवीन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में धोनी के नाम से मशहूर हैं। वो टीम में बतौर बल्लेबाज व विकेटकीपर के तौर पर खेलती है। नुजहत परवीन टीम में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है।
इस तरह रहेगी 20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्वेज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देयोल, सुषमा वर्मा (विकेट कीपर), नुजहत परवीन (विकेट कीपर) आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी. प्रथ्युषा, सिमरन दिल बहादुर।
विंध्य के लिए बेहद ही गौरव की बात है। विंध्य की बेटी की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से हम सभी गौरवांन्वित हैं। नुजहत परवीन ने देश की बेटियों का नाम रोशन किया है। नुजहत प्रतिभावान बल्लेबाज होने के साथ ही एक अच्छी खिलाड़ी भी है। विंध्य के क्रिकेट खिलाड़ी उनसे प्रेरणा लेंगे। साथ ही महिला क्रिकेटरों को उनसे काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा।
रीति पाठक, सांसद, सिंगरौली (सीधी संसदीय सीट)
सिंगरौली जिले के लिए यह बेहद ही गौरव की बात है। नुजहत बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी है। उनके इस चयन से डीसीए सिंगरौली व डीसीए रीवा में हर्ष व गौरव का माहौल है। नुजहत परवीन को जब भी समय मिलता है वह स्थानीय ग्राउंड में आकर खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियों के बारे में जानकारी देती रहती है। नुजहत परवीन की बल्लेबाजी बेहद आक्रामक हैं, इसके अलावा विकेट के पीछे उनकी फुर्ती आज के युवा महिला क्रिकेटरों के लिए सीखने का अवसर देती है।
कांतदेव सिंह, अध्यक्ष, जिला क्रिकेट एसोसिएसन, सिंगरौली