विप्र सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़े भाई स्व.शशांक शुक्ला जी के पुण्य स्मृति क़ो याद कर आज कोठी कंपाउंड ढेकहा, पड़रा आदि मे 200 भोजन के पैकेट इनर्जी ड्रिंक मास्क सेनेटेइजर गमछा, बिस्किट और फल का वितरण किया स्व शशांक शुक्ला शिशिर रोडवेज और शशांक मिनरल ट्रांसपोर्ट आनर थे साथ ही जेपी बिड़ला अल्ट्राटेक की एजेंसी भी स्व.शुक्ला एक सफल व्यापारी के साथ साथ काफी सरल और मृदुभाषी के साथ साथ सामजिक और धर्मिक कार्यो मे बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाते थे कोरोना महामारी के चलते सबको छोड़कर चले जाना अत्यंत पीड़ादायक है अब हमारे बीच नही है लेकिन उनके द्वारा किये गये कार्य हमेशा याद किये जाएंगे।
पुुुलिस प्रशासन क़ो भी किया सम्मानित
*विप्र सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया की इस महामारी मे जब लोग घर से निकलने मे डरते है तब महामारी मे भी पुलिस मे काम करने वाले भाई बहन अपने परिवार से दूर रहकर लोगो की सेवा करते है जनता जनार्दन की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपनी जान जोखिम मे डाल कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते है*
*पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह जी और dsp मनोज वर्मा जी की उपस्थिति मे उन्ही के द्वारा पुलिस कर्मियो का उत्साहवर्धन किया गया साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला द्वारा पुलिस अधीक्षक और dsp क़ो भी संघ की तरफ से कोरोना योधा से सम्मानित किया गया साथ ही धूप से बचने के लिए गमछा, मास्क, सेनेटेइजर इनर्जी ,ड्रिंक देकर पुष्पो से सम्मानित किया गया विप्र सेवा संघ की टीम 15 राज्यो मे जरूरतमंदों क़ो लगातार सहायता पहुचा रहे है
*कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला के साथ पुष्पा शर्मा डॉ .आरती तिवारी ,बेनी माधव शर्मा,योगेंद्र गौतम, विनय त्रिपाठी ,धनंजय चतुर्वेदी ,विजय भाजपाई ,अजय पाण्डे, संदीप मिश्रा, महादेबा पाण्डे, कुलदीप मिश्रा, दुर्गेश पाण्डे जयदीप शुक्ला ,राजकरण पाण्डे ,अमित पाठक भोले मिश्रा शमिल रहे*