विप्र सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला को जानकारी मिली पवन तिवारी निवासी नईगढ़ी सब स्टेशन नईगढ़ी विद्युत विभाग में कार्य करते समय 11 केवी लाइन के चपेट में आ गए जिस कारण बुरी तरह से झुलस गये उनका एक हाथ पूरी तरह से जल गया आनन फानन मे़ संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा में भर्ती किया गया ।
लेकिन 7 जुलाई तक कोई सुधार नहीं हुआ हालत और नाजुक हो गई सुधार ना होता देख ,उनके परिजन लता मंगेशकर हॉस्पिटल नागपुर ले गए जहां उनका इलाज शुरू किया किया ।
स्थिति अत्यंत नाजुक थी ,पूरी मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद डाक्टरों ऩे निर्णय लिया की जान बचाने के लिए हाथ काटना पड़ेगा । अतः पूरा हाथ काट कर जिंदगी बचा ली गई पवन की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय थी, बुजुर्ग माता-पिता है, बहनो और परिवार की जि़म्मेदारी थी, कमाने वाला एकमात्र सदस्य था जो ठेके में नौकरी करता था जिसमें मुश्किल से 8-9 हजार रुपये महीने मिलते थे । उसी से पूरे परिवार का भरण पोषण होता था ,क्योंकि अब पवन कोई कार्य करने लायक बचा नहीं परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया अभी हॉस्पिटल मे़ ही महीनो रहना पड़ेगा जिसमे 3 -4 लाख रुपए खर्च होंगे सभी स्थिति को देखते हुए विप्र सेवा संघ ने सदस्यो क़ो नागपुर हॉस्पिटल मे़ भेजा जानकारी सत्य होने के उपरांत जिला कलेक्टर क़ो 31 हजार दिए और पवन के खाते मे 20 हजार की राशि डाली गई । साथ ही लता मंगेशकर हॉस्पिटल नागपुर के डीन डॉ.अमोल देशमुख से बात कर बेहतरसे बेहतर इलाज करने लिए और मेडिकल खर्च मे छूट देने के लिय आग्रह किया गया और पेशेंट से पूरा पैसा पहले ना जमा कराया जाय साथ परिजनो पर पैसे का दबाव ना बनाया जाय डॉ देशमुख ने बातों को गंभीरता से लिया और मदद करने के लिऐ आश्वस्त किया।
विप्र सेवा संघ ने कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी से यह मांग की है की परिवार को 25 लाख रुपये क्षति पूर्ण राशि दे साथ पत्नी को स्थाई नौकरी पवन को मासिक पेंशन बच्चों के पढ़ाई समुचित व्यवस्था कराया जाय।
जो प्रशासनिक मदत हो सकती है सारी सुविधाए दी जाय आर्थिक स्थिति के कारण बच्ची की शिक्षा प्रभवित होती है तो विप्र सेवा संघ बच्ची की पढ़ाई करवायेगा और शादी मे़ भी सहयोग करेगा ।
सहयोग कर्ता मे मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला ,आरती तिवारी, भारती शर्मा, पुष्पा शर्मा, गुंजन तिवारी, अजीत तिवारी, संजीव त्रिपाठी, विनय त्रिपाठी, ललित मिश्रा, राजकुमार शुक्ला, योगेंद्र गौतम, जानवी गौतम, धनंजय चतुर्वेदी ,सतीश शुक्ला ,भागवत मिश्रा ,विकास पांडे, शिवाकांत पांडे ,संतोष समदरिया और अनिल पांडे ,सुशील तिवारी और मनोज गौतम जी मनोज शुक्ला जी शामिल रहे