(नेशनल फ्रंटियर) उमरिया। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के लिए तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले के विधानसभा क्षेत्र 89-बांधवगढ एवं 90-मानपुर के निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को तय कार्यक्रम अनुसार पुनरीक्षण प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
30 नवम्बर तक दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां :
आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों और पुनरीक्षण गतिविधियों के लिए अलग-अलग तिथियाँ तय की गई है। इसी प्रकार पुनरीक्षण गतिविधियों के तहत एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन सोमवार 1 नवम्बर 2021 को किया जा चुका है। प्रारूप निर्वाचक नामावली के प्रकाशन के बाद सोमवार 1 नवम्बर 2021 से मंगलवार 30 नवम्बर 2021 तक दावी और आपत्तिया दर्ज की जा रही है। आयोग के निर्देशानुसार 13 एवं 14 नवंबर को विशेष कैम्प आयोजित किये गये।
जनवरी में होगा अंतिम प्रकाशन :
फोटो निर्वाचक नामवाली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के प्रक्रिया के दौरान प्राप्त दावा, आपत्तियों का निराकरण सोमबार 20 दिसम्बर 2021 तक कर बुधवार 5 जनवरी 2022 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के विधानसभा क्षेत्र 89-बाधवगढ़ एवं 90- मानपुर के निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को तय कार्यक्रम के अनुसार समय पर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये है।