आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी। व्यापारी संघ सीधी के महामंत्री भीम कामदार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि व्यापारी संघ का चुनाव आने वाले अगस्त महीने में होगा। जिसकी तैयारी के लिए आगामी 24 जुलाई, दिन- रविवार को एक वृहद बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें चुनाव की तिथियों, सदस्यता प्रभारी एवं चुनाव प्रबंधन समिति का गठन सर्वसम्मति से किया जाएगा।
श्री कामदार ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा कुछ चयनित व्यापारियों को पत्रक बांटे जा रहे हैं। जिसमें चुनाव संबंधी ‘परिचर्चा बैठक’ 19 जुलाई को गायत्री मंदिर में आयोजित करने की बात कही गई है। जिसमें यह कहीं स्पष्ट नहीं है कि इस बैठक का सूत्रधार कौन है या इसे व्यापारी संघ के कौन से पदाधिकारी या संरक्षक आयोजित कर रहे हैं और ना ही पत्रक में कहीं ये स्पष्ट है। इस बैठक की कोई प्रमाणिकता नहीं है। बैठक आयोजित करने के लिए व्यापारी संघ स्वयं सक्षम है। ऐसे तत्व जो व्यापारी संघ को राजनीति का अड्डा बनाना चाहते हैं वही यह सब अनैतिक कार्य प्रेरित होकर कर रहे हैं। व्यापारी संघ एक स्वतंत्र संस्था है और इसमें कोई गुटीय राजनीति का कोई स्थान नहीं है। अगर किसी व्यक्ति को अपने विचार रखने हैं तो वह व्यापारी संघ के पदाधिकारी से मिलकर अपनी बात रखें या व्यापारी संघ के मंच में। जो कोई भी व्यापारी संघ को कमजोर करने की हरकत कर रहा है व्यापारी संघ उन व्यक्तियों की कड़ी शब्दों में निंदा करता है और ऐसी अवैधानिक बैठक में व्यापारी संघ के किसी भी सदस्य को जाने का कोई औचित्य नहीं बनता जिस बैठक में आयोजक कौन है यही नहीं स्पष्ट है। जब कभी भी व्यापारी संघ की बैठक आयोजित की जाती है उस बैठक के लिए महामंत्री द्वारा सूचना दी जाती है।
ऐसे लोग व्यापारी संघ को केवल दो फाड़ करके व्यापारियों की ताकत और एकता को कमजोर करना चाहते हैं जिससे हर एक व्यापारी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
व्यापारी संघ पूरी निष्ठा के साथ व्यापारी के हितों के लिए कार्य कर रहा है अतः अलग से कोई बैठक करना उचित नहीं है जो भी सुझाव मार्गदर्शन आगामी कार्यवाही करानी हो तो एक ही व्यापारी संघ जो पूर्व से कार्य कर रहा उसी के बैनर तले सभी अपनी बात रखें इसी में व्यापारियों की शक्ति है कहीं हम गलतफहमी में आकर अपनी शक्ति को कमजोर न कर दें।
दिलीप सितानी
सदस्य- व्यापारी संघ सीधी
व्यापारी संघ सीधी, जिसके वर्तमान अध्यक्ष आदरणीय लालचंद जी गुप्ता हैं। कुछ दिन पूर्व उनसे चर्चा के दौरान यह बात आयी थी कि व्यापारी संघ सीधी में संगठन के विस्तार के लिए जल्द चुनाव कराए जाएंगे। हमारी चर्चा के दौरान हमने अपने कुछ सुझाव भी अध्यक्ष जी के समक्ष रखे थे। अध्यक्ष जी ने हमारे सुझावो की सराहना की थी।
इस बीच यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि कुछ व्यापारी बंधु अपनी अति महत्वकांक्षा के कारण व्यापारी संगठन को अपने मन मुताबिक चुनाव कराने का अलग प्रयास कर रहे है जो के बिल्कुल ही उचित नही है। हमारा उन सभी व्यापारी बंधुओं से अनुरोध है कि जिले के एक मात्र व्यापारी संगठन के माध्यम से हो रहे चुनाव में भाग लें एवं अपनी छमता और व्यापारियों के बीच अपनी विश्वनीयता का आकलन करें।
सुशील अग्रवानी
सदस्य- व्यापारी संघ सीधी
व्यापारी संघ सीधी हम सभी व्यापारियों की ताकत है और हर एक व्यापारी को व्यापारी संघ पर गर्व है
कुछ लोग व्यापारी संघ को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, जो अनुचित है
मुन्नालाल जायसवाल
उपाध्यक्ष – सब्जी-फल एसोसिएशन
पहले कोरोनावायरस शादियों का सीजन उसके बाद चुनाव के कारण चुनाव की तारीख आगे बढ़ती गई लेकिन पहले से ही तय किया जा चुका है कि चुनाव व्यापारी संघ का अगस्त में कराया जाएगा। जो लोग व्यापारी संघ में अलग गुट बनाने की कोशिश कर रहे हैं उसकी मैं कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं।
हजारी लाल गुप्ता
अध्यक्ष- धर्मशाला कमेटी सीधी
जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि व्यापारी संघ का चुनाव हो निष्पक्ष हो लेकिन नियम के साथ हो कोई किसी को भ्रमित ना करें व्यापारी संघ का चुनाव कोई राजनीतिक दल नहीं है समाज के हित के समाज के व्यापारियों के भलाई के लिए काम किया जाना है। आप सब बैठक में आए अपनी बाते कहे जो निर्णय लिया जाए सर्वमान्य माना जाएगा।
अजय गुप्ता
सदस्य- व्यापारी संघ सीधी