नेशनल फ्रंटियर उमरिया। जिले के चंदिया थाना क्षेत्र में NH43 में देवरा गेट के पास देर रात एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चंदिया थाना के ही अखड़ार के एक परिवार के आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बताया गया कि NH-43 में म्रत अवस्था में एक मवेशी सड़क पर पड़ा हुआ था, जिसे ड्राइवर देख नहीं पाया और अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया। जिसमें अखडार के निवासी राय परिवार के सदस्य घायल हो गए। सभी घायलों की स्थिति सामान्य है। सूचना मिलते ही 108 की मदद से सभी को चंदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनका इलाज जारी है।घायलों में अखड़ार निवासी योगेंद्र राय 38 वर्ष, जलेबी बाई 65 वर्ष, सीता राय 34 वर्ष, हिरदेश राय 12, नीलेश राय 8 वर्ष, सोनम राय 12 वर्ष एवं पलक राय 7 वर्ष बताए जा रहे हैं। उक्त परिवार वैवाहिक कार्यक्रम से लौटकर अपने ग्रह ग्राम अखडार जा रहा था।