अनूपपुर/शहडोल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में स्थित रानी दुर्गावती छात्रावास के वार्डन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्राओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए, ज्ञापन सौंपा है। यही नहीं उचित कार्यवाही कर वार्डन के पद की जिम्मेदारी निभा रहीं सुनिता मिंज पर कार्यवाही करने की मांग के साथ ही उनको पद से पृथक करने की मांग की है। आईजीएनटीयू छात्र संगठन एबीवीपी इकाई के अध्यक्ष नितिन मिश्रा के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कार्रवाई की मांग करते हुए छात्र कल्याण अधिष्ठाता (डीएसडब्ल्यू) भूमि नाथ त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा हैं। बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, व लगातार विद्यार्थी हित व समाज हित में कार्य करता आ रहा है। लेकिन कुछ समय से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई की कार्यकर्ताओं को रानी दुर्गावती छात्रावास की वार्डन सुनीता मिंज के ओर से लगातार विभिन्न तरीकों से प्रताड़ित किया जा रहा है। कार्यकर्ता पर झूठे आरोप लगाए गए। शोध की छात्राओं पर दबाव बना कर जबरदस्ती विद्यार्थी परिषद की कार्यकर्ता को हॉस्टल से बाहर करने की साजिश रची जा रही है। विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से वार्डन सुनीता मिंज को हटाने की मांग की है। वहीं कहना है, कि यदि वार्डन को उनके पद से नहीं हटाया गया, तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन भी करेगा।