सीधी । प्रखर राष्ट्रवादी डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। डॉ. मुखर्जी ने उस समय मुस्लिम लीग के प्रयासों का विरोध किया, जब वह पूरे बंगाल को पाकिस्तान में शामिल कराने के लिए षडयंत्र चला रही थी। पश्चिम बंगाल आज अगर भारत का अंग है, तो उसका श्रेय भी डॉ. मुखर्जी को ही जाता है। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी देश के ऐसे पहले शहीद थे, जिन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए आजादी के बाद अपना बलिदान दिया।
यह बात पार्टी के जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान ने पार्टी कार्यालय में आयोजित डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहीं । जिला अध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से उनके जन्मदिवस 6 जुलाई तक पूरे देश में पौधरोपण का अभियान शुरू किया गया है। जिलें के प्रत्येक बूथ पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपणकिया जा रहा है ।
जिला अध्यक्ष श्री चौहान ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. मुखर्जी प्रखर विद्वान और राष्ट्रवादी थे। वे सबसे कम आयु में कलकत्ता वि.वि. के कुलपति बने और देश के उद्योग मंत्री के रूप में औद्योगिक विकास का प्रारंभ किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए डॉ. मुखर्जी के बलिदान की बात सभी जानते हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल भी आज अगर भारत का अंग है, तो वह डॉ. मुखर्जी के कारण ही है। देश के विभाजन के समय मुस्लिम लीग ने पूरे बंगाल को पाकिस्तान में शामिल किए जाने की मांग की थी। इसी को लेकर बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. सोहरावर्दी के नेतृत्व में मुस्लिम लीग ने डायरेक्ट एक्शन शुरू किया और एक ही दिन में बंगाल में 10 हजार हत्याएं कर दीं। भारत सेवा आश्रम के संस्थापक स्वामी प्रणवानंद जी ने डॉ. मुखर्जी को समाज की रक्षा की जिम्मेदारी सौंपी थी। देश और समाज की रक्षा के लिए डॉ. श्यामाप्रसाद मुंखर्जी ने महात्मा गांधी और अंग्रेज गवर्नर जनरल से लगातार बातचीत की और बंगाल के विभाजन का प्रस्ताव रखा। इसी के फलस्वरूप पश्चिम बंगाल पाकिस्तान में जाने से बच सका।
डॉ. मुखर्जी हमारे प्रेरणा पुंज, उन्हीं की राह पर बढ़ रहे हैं हम
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि पं. नेहरू ने अपनी हठधर्मिता के चलते कश्मीर में धारा 370 लगाई थी, लेकिन डॉ. मुखर्जी को पं. नेहरू का यह तुष्टिकरण रास नहीं आया। उन्होंने महसूस किया कि देश को एक ऐसे वैकल्पिक राजनीतिक दल की जरूर है, जो देश के लिए सोचता हो और उन्होंने 1951 में जनसंघ की स्थापना की। यही जनसंघ आज भाजपा के रूप में एक विशाल वटवृक्ष बन गया है। जिला अध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने एक देश में, दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे का उद्घोष करते हुए बिना परमिट कश्मीर में प्रवेश किया और वहीं की जेल में वे शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी हमारे प्रेरणा पुंज हैं और उन्हीं की बताई राह पर चलते हुए आज हमारा देश प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया के मार्गदर्शक के रूप में आगे बढ़ रहा है। श्री चौहान ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस से पार्टी ने पौधारोपण का जो अभियान शुरू किया है, वह उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन का महत्व हम सभी ने कोरोना संकट में देखा है। ऐसे में पार्टी ने हर बूथ पर 11 पौधे लगाने का जो अभियान चलाया है, वह अभिनंदनीय है। श्री चौहान ने कहा कि सेवा ही संगठन अभियान में हमारे कार्यकर्ताओं ने चमत्कारिक काम किया है और वैक्सीनेशन अभियान में उनकी जो भूमिका रही है, उसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। श्री चौहान ने आग्रह किया कि कोरोना वायरस अभी मौजूद है। ऐसे में तीसरी लहर को रोकने के लिए यह जरूरी है कि हम सभी कोविड गाइडलाइन के अनुरूप व्यवहार करें और वैक्सीन लगवाएं।
पूरा हुआ कश्मीर के बारे में डॉ. मुखर्जी का सपना
पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 लगाए जाने का विरोध करते हुए डॉ. मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की थी। उन्होंने जो विचार दिया और जिस संकल्प को पूरा करने के लिए अपना बलिदान दिया, कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति का वो संकल्प केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पूरा किया। श्री चौहान ने कहा कि पार्टी डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस से लेकर उनकी जयंती तक जिले के 1056 बूथों पर 11-11 पौधे रोपने का अभियान शुरू किया है।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अशोक पटेल और आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री विवेक कोल ने किया । कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष अनिल पाण्डेय, डा विक्रम सिंह चौहान, अमलेश्वर चतुर्वेदी, रविचन्द सिंह परिहार, बद्री मिश्रा, अंजू पाठक, प्रमोद द्विवेदी, मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र शुक्ला, सरस्वती बहेलिया, जिला मंत्री अमित प्रधान, कु पूजा सिंह कुसराम, ज्योति कुशवाहा, सुनीता रानी वर्मा, मुनिराज विश्वकर्मा, मनोज तिवारी ने भी सम्बोधित करते हुए श्रद्दा सुमन अर्पित किए ।इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र मणि दुबे, नीलम पाण्डेय, आशीष मिश्रा, पूनम सोनी, दिनेश गुप्ता, रन्नू साकेत, अजीत सिंह चंदेल लल्ला, पुष्पराज सिंह चौहान, सुभम जायसवाल, नरेन्द्र गौतम, प्रयास उपाध्याय, मुकेश तिवारी, जयलाल साहू,गणेश साहू,सरोज साहू,जीवेन्द्र सोनी, सूरज गुप्ता, गोविंदा सहित अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
भाजपा जिला सीधी मध्य प्रदेश