– हिंदू समाज और आस्था के केंद्रों की छवि को घिनौनी तरीके से पेश करके जिहादी और कम्युनिस्ट एक ही तीर से कई निशाने साधते हैं
पहला… हिंदू देवी देवताओं से नफरत पैदा होने पर हिंदू धर्म से दूरी अपने आप बढ़ जाती है
– दूसरा…. हिंदू धर्म से दूरी बढ़ते ही किसी व्यक्ति के अंदर सेकुलरिज्म की मात्रा अपने आप बढ़ जाती है और इस तरह कथित सेकुलर विचारधारा को लाभ होता है
– तीसरा… सेक्युलरिज्म बढ़ते ही हिंदू धर्म का एक आदमी न्यूट्रल हो जाता है और इससे गजवा-ए-हिंद का रास्ता अपने आप साफ हो जाता हैइसीलिए पूरी योजना बनाकर जिहादी डायरेक्टर और प्रॉड्यूसर वेब सीरीज़ में ऐसे डायलॉग्स डाल रहे हैं जिससे हिंदू धर्म पर लांछन लगे
– तांडव वेब सीरीज़ के पहले ही एपीसोड में डायलॉग है… देवकीनन्दन किसी दलित से कहता है कि हमने हजारों साल तुम्हारा शोषण किया है इसीलिए तुम 70 साल से मलाई काट रहे हो ।
यानी कम्युनिस्टों ने हिंदू धर्म के अंदर दलितों के शोषण का जो झूठ फैलाया… अब उसे फ़िल्मों और वेब सीरीज़ के माध्यम से स्थापित करने की पूरी कोशिश की जा रही है
जबकि सच तो ये है कि ढाका के मलमल बनाने वाले लाखों दलितों के अंगूठे तो इन्हीं कम्युनिस्टों के मानस पिता अंग्रेजों ने ही कटवाए थे ।
– इसी तरह मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ में भी धर्मनगरी मिर्जापुर की तस्वीर बहुत ही गलत तरीके से पेश की गई और साथ ही हिंदू समाज के एक वर्ग विशेष के ऊपर आरोप और उसे गुंडा बदमाश दिखाने की साजिश रची गई
– सबसे गंभीर बात ये है कि ये वेबसीरीज आज से 50 साल बाद भी रहेगी । लेकिन इस वेबसीरीज की पोल खोलने वाली झूठ उजागर करने वाली बातें तब तक खत्म हो चुकी होंगी और इस तरह 50 सालों बाद आने वाली नई पीढ़ी के मन में ये बात old is gold बनकर स्थापित हो जाएगी
इसी बात को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद द्वारा प्रत्येक जिले में ऐसी ग्रहणी सोच रखने वाली और ऐसे गणित दृश्य प्रस्तुत करने वाली समस्त वेब सीरीज को प्रतिबंधित करने हेतु जिला मुख्यालयों में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपे जाने की योजना है इसी तारतम्य में सीधी जिला मुख्यालय में अधिवक्ता परिषद का प्रतिनिधिमंडल जिला पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर ऐसी विभाग समाज को विघटित करने वाली वेब सीरीज को प्रतिबंधित करने हेतु ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश मिश्रा उपाध्यक्ष कृष्ण शरण शुक्ला महिला प्रकोष्ठ से वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती सुजाता मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता श्री महेंद्र शुक्लाश्री राकेश चतुर्वेदी श्री रघुराज चतुर्वेदी वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे. उक्त आशय की जानकारी अधिवक्ता परिषद सीधी के महामंत्री कुलदीप तिवारी के द्वारा दी गई.