सिंगरौली
ग्राम नयाटोला पोस्ट रजनिया में अभी आधे घण्टे पहले जंगली जानवर ने हमला किया है और एक 6/7 वर्ष के लड़की को घायल कर दिया है ये लड़की ग्राम लोटी की है। देर शाम घर में घुसा अचानक जंगली जानवर आंगन में खेल रही6 /7 वर्षीय मासूम बच्ची को लेकर भागा जंगल की ओर ।
परिजनों के शोर मचाने पर रास्ते में छोड़कर भागा । बच्ची के गर्दन समेत कई जगह काटकर किया लहूलुहान निवास समुदायिक भवन में उपचार के दौरान बच्ची की हुई दर्दनाक मौत।
सरई थाना के बरका चौकी नयाटोला रजनिया गांव की घटना पूरे गांव में दहशत का माहौल पुलिस सहित फारेस्ट की टीम मौके पर मौजूद।
यह जानवर तेंदुआ है या बाघ अभी स्पस्ट नही हो पाया है ।
खबर एजेंसी द्वारा ली गयी है नेशनल फ्रंटियर की टीम ने संपादित नही किया है।